What is resistor in hindi या resistor kya hai|pratirodhak kya hai

what is resistor in hindi, resistor kya hai, pratirodhak kya hai, आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन को देखें।

Resistor meaning in hindi

Resistor = प्रतिरोधक, रोकनेवाला, विरोधकरने वाला, बाधाडालनेवाला

Resistor definition in hindi

Resistor दो टर्मिनल से बनी एक passive इलेक्ट्रिकल उपकरण है जो इलेक्ट्रिक करेंट की प्रवाह को रोकती है या करेंट को नियंत्रित करती है।

What is resistor in hindi (resistor kya hai)

Resistor दो टर्मिनल से बनी एक उपकरण है जिसमे प्रतिरोध गुण पाई जाती है। इस प्रतिरोध गुण के कारण ही Resistor , free electron की प्रवाह को रोकने या नियंत्रित करने का काम करती है।

किसी इलेक्ट्रिक सर्किट मे free इलेक्ट्रोन की प्रवाह मे या करेंट की प्रवाह में कितनी मात्रा (quantity) का रुकावट आती है इस रूकावट की मात्रा को ohm unit से मापा जाता है । इस मापी गई रुकावट की मात्रा से resistor की क्षमता का पता चलता है।

अत: resistor की वैल्यू से यह समझा जा सकता है कि यदि किसी इलेक्ट्रिक सर्किट मे करेंट प्रवाह होती है तो सर्किट के करेंट की प्रवाह में कितनी क्षमता की रुकावट आएगी। जितना अधिक resistor की वैल्यू होगी उतना अधिक करेंट को प्रवाह होने में रुकावट आएगी।

difference between resistor and resistance in hindi

resistance किसी पदार्थ की वैसे गुण होती है जो करेंट की प्रवाह को रोकती है। जबकि Resistor एक प्रकार की इलेक्ट्रिक उपकरण है जिसमे resistance उत्पन्न होती है इसलिए यह भी करेंट प्रवाह को रोकती है। दोनो का काम एक ही हैं लेकिन resistor एक उपकरण है जबकि resistance पदार्थ की एक गुण है।

Resistor कितने प्रकार की होती हैं?

Resistor प्रकार

  1. Linear Resistors
    • Fixed resistor
      • Wire Wound Resistors
      • Thin Film Resistors
      • Carbon Composition Resistors
      • metal film resistor
      • thick Film resistor
      • carbon film resistor
      • fusible resistor
      • metal oxide resistor
  2. Variable resistor
    • Potentiometer
    • Rheostat
    • Trimmer Resistor
  3. Non linear resistors
    • thermistor
    • varisters
    • photo resistor
    • surface mount technology resistor

Fixed resistor kya hai

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह एक प्रकार की निश्चित या स्थिर प्रतिरोध वाली resistor होती है इसकी वैल्यू नही बदलती है। इस प्रकार की resistor को इलेक्ट्रिक सर्किट में व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Variable resistor kya hai

Variable resistor जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह एक ऐसी प्रकार की resistor होती है जिसकी प्रतिरोध बदलती रहती है यानी इसकी प्रतिरोध fixed नही होती है। Variable resistor का उपयोग अत्यधिक मात्रा में प्रयोगशाला में उपयोग किया जाता है।

Non linear resistors kya hai

Non linear resistors एक ऐसी प्रकार की resistor होती है जिसकी प्रतिरोध सप्लाई voltage और tempreature बदलने पर बदलती है और यह ओम के नियम का पालन नहीं करती है।

resistor की संरचना

resistor की बहुत सी प्रकार होती है इसलिए उनकी संरचना भी अलग अलग होती है। हमलोग कार्बन film resistor की सरंचना को देखेंगे । इस प्रकार की resistor को ceramic substrate पर कार्बन film या कार्बन layer को लगाकर बनाया जाता है अर्थात कार्बन film के भीतर ceramic substrate होती है। कार्बन film इलेक्ट्रिक करेंट का एक प्रतिरोध की तरह कार्य करती है जो करेंट की कुछ मात्रा को रोकने का काम करती है। कार्बन film resistor का प्रतिरोध उनकी मोटाई के व्युत्क्रमानुपाती होता है। ceramic substrate एक insulating की तरह कार्य करती है और resistor की टर्मिनल को कार्बन film से साथ जुड हुई होती है और उपर से एक परत चढ़ाया जाता है।

resistor की दोनो अंतिम सिरा में लगी cap resistive material से भरी होती है।

Resistor का प्रतिरोध की मापन कैसे करे ?

Resistor का प्रतिरोध मापन करने के लिए सबसे अधिक दो तरीकों का उपयोग किया जाता है।

1. Multimeter द्वारा resistor की प्रतिरोध को कैसे निकाले ?

resistor का प्रतिरोध निकालने के लिए आपको सबसे पहले multimeter को सेट करना होता है । इसे सेट करने के लिए आपको मल्टीमीटर को ओम के सिंबल (Ω) पर ले जाना होता है इसके बाद मल्टीमीटर की दोनो टर्मिनल को resistor की दोनो सिरो से कनेक्शन करना होता है इसके बाद मल्टीमीटर में को रीडिंग दिखायेगा वही resistor की प्रतिरोध वैल्यू होगी।

2. Resistor की color code द्वारा प्रतिरोध कैसे निकाले ?

उपर के चित्र में दिए गए resistor की प्रतिरोध को निकालेंगे। सबसे पहले resistor की 1st digit संख्या को निकालेंगे तो इसके लिए हमे 1st band की color को देखना होगा और जैसा की उपर चित्र मे 1st band color दिया गया है brown color का है इसलिए चार्ट मे brown color के 1st digit मे 1 नंबर आती है इसे हम नोट कर लेंगे इसके बाद हम resistor की 2nd digit संख्या निकालेंगे । इसलिए अब हम resistor की 2nd band color देखेंगे जो की red color का है।अब चार्ट में देखने पर हमे Red color के 2nd digit मे 2 नंबर मिलता है इसे भी नोट कर लेंगे ।

अब हम 3rd band जिसे multiplier कहा जाता है क्यूंकि 1st band और 2nd band नंबर को इस 3rd band multiplier नंबर के साथ गुणा (×) करना होता है।3rd band का color yellow है। अब हम चार्ट में yellow color के multiplier नंबर को देखेंगे जो 10 k नंबर दिया हुआ है। अब 10 k = 10,000 नंबर को नोट कर लेंगे।

अब 1st digit और 2nd digit नंबर के साथ 10 k = 10,000 को गुणा कर देंगे।

अत : 12×10,000 = 120000 Ω = 120 k Ω । इसलिए चित्र में दिया गया resistor का प्रतिरोध लगभक 120 k Ω है और इसका 4 band color silver का है इसलिए चार्ट में silver color का tolerance ±10% दिया गया है अर्थात resistor का प्रतिरोध रेंज 120 k Ω का (±10%) है। Color code से resistor का निश्चित वैल्यू नही निकलती है बल्कि एक रेंज मे निकलती है। जैसे यदि किसी resistor का color code 100Ω आता है और इसका tolerance ±5% है तो resistor का प्रतिरोध 100 – 5= 95 Ω से लेकर 100 + 5= 105 Ω होगा । अर्थात resistor का प्रतिरोध 95 Ω से लेकर 105 Ω के बीच होगा।

color code को याद करने का ट्रिक – B B Roy Gaya Bombay और Vlog Gate Way का बनया Sona Chandi साथ मे लेके आया

जहां ,

B= Black

B= Brown

Roy = Red Orange Yellow

Gaya = Green

Bombay = Blue

Vlog = violet

Gate = Grey

Way = White

Sona= Gold

Chandi = Silver

Resistor का SI मात्रक क्या है?

दोस्तों चुंकि resistor प्रतिरोध उत्पन्न करता है इसलिए प्रतिरोध (resistance) का जो SI मात्रक होगा वही resistor का भी होगा। इसलिए Resistance का SI मात्रक की जानकारी What is resistance in hindi लेख मे विस्तारपूर्वक दिया गया है।

Resistor के प्रतिरोध का सूत्र क्या है?

चुंकि resistor किसी इलेक्ट्रिक सर्किट मे प्रतिरोध (resistance) उत्पन्न करती है इसलिए resistance का जो सूत्र होगा वही resistor का भी सूत्र होगा। प्रतिरोध का सूत्र की जानकारी के लिए आप प्रतिरोध का नियम या ओम का प्रतिरोध नियम की लेख को पढ़ सकते हो।

Resistor या resistance की संयोजन सूत्र जैसे resistance का series connection और parallel connection सूत्र की अधिक जानकारी what is resistance in hindi लेख मे दिया गया है।

Leave a Comment