Magnetism in hindi ,Magnet in hindi,Electromagnet क्या है ?

Magnetism in hindi चुंबकत्व क्या है ? Magnet in hindi,Electromagnet क्या है ? Magnetism से संबंधित पूरी जानकारी को विस्तारपूर्वक समझेंगे ।

Magnet और Magnetism का meaning क्या है ?

Magnet = चुंबक

Magnetism = चुंबकत्व

चुंबक ( magnet) एक पदार्थ है जबकि चुंबकत्व (Magnetism) चुंबक मे पाई जाने वाली गुण है।

Magnetism का Definition क्या है?

चुंबकत्व (Magnetism) बल (force) की एक ऐसी भौतिकी गुण है जो चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) मे कुछ पदार्थों को आकर्षित और प्रतिकर्षित करती है।

Magnet का Definition क्या है?

आकर्षण और प्रतिकर्षण वाली चुंबकत्व की गुण जिस पदार्थ में पाई जाती है उसे चुंबक कहा जाता है।

Magnet क्या है ?

चुंबक ( magnet) एक ऐसी पदार्थ है है जिसमे से चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) निकलती है। इस चुंबकीय क्षेत्र में कुछ पदार्थ को रखने पर चुंबकीय क्षेत्र से पदार्थ प्रभावित होती है। चुंबक की चुंबकीय क्षेत्र अदृश्य ( Invisible) होती है। इस चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) में विद्युत क्षेत्र ( electric field) भी होती है।

चुंबक ( magnet ) अपने आसपास की क्षेत्र में चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) बनाती है। इस चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) के अंदर ही आकर्षण और प्रतिकर्षण की क्षमता होती है।

चुंबक लौहचुंबकीय पदार्थ (ferromagnetic materials) को अपनी ओर आकर्षित करती है जबकि दूसरी चुंबक को आकर्षित और प्रकर्षित भी करती है।

चुंबक में दो ध्रुव (poles) होते हैं एक उत्तरी ध्रुव ( north pole) और एक दक्षिण ध्रुव ( south pole) । एक समान ध्रुव एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं जबकि विपरीत ध्रुव एक दूसरे को आकर्षित करती है।

Magnet के प्रकार

वैसे चुंबक की बहुत सी प्रकार होती है यहां केवल कुछ प्रकारों की चर्चा की गई है।

  • प्राकृतिक चुम्बक (Natural Magnet)
  • अप्राकृतिक चुम्बक (Artificial Magnet)

(1) प्राकृतिक चुम्बक (Natural Magnet)

प्राकृतिक मे पाई जाने वाली चुंबक को प्राकृतिक चुम्बक (Natural Magnet) कहा जाता है।

(2) मानवनिर्मित चुम्बक (Artificial Magnet)

मानवनिर्मित चुम्बक (Artificial Magnet) को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है।

  • Permanent magnet
  • Temporary magnet
  • Electromagnet

Electromagnet क्या है और कैसे बनाए ?

विद्युतीय चुंबक ( Electromagnet ) अस्थाई चुंबक की ही एक प्रकार होती है जिसकी चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) उत्पन्न करने के लिए किसी तार की कुंडल ( coil) से विद्युत धारा ( current) को प्रवाहित किया जाता है। अत: यदि किसी तार की कुंडल ( coil) से विद्युत धारा ( current) को प्रवाहित किया जाता है तब तार की कुंडल ( coil) एक अस्थाई चुंबक की तरह कार्य करती है जिसे हम विद्युतीय चुंबक ( Electromagnet ) कहते हैं।

Electromagnet को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री एक लोहे कील (Iron nail), इंसुलेटेड तांबे के तार का एक टुकड़ा, एक बैटरी

सबसे पहले लोहे की कील के उपर इंसुलेटेड तांबे के तार को coil जैसे लपेटेंगे । जितना अधिक तार को लपेटेंगे उतना अधिक चुंबकीय क्षेत्र बनेगी। अब जैसे ही तार को बैटरी से जोड़ेंगे तो लोहे की कील और लपेटे गई तार एक अस्थाई चुंबक का निर्माण करती है। जैसे ही तार को बैटरी से हटाएंगे तो इसमें चुंबक की गुण खत्म हो जाएगी इसलिए इसे अस्थाई चुंबक ( temporary magnet) कहा जाता है।

Magnet का उपयोग कहां होती है ?

Magnet का उपयोग की क्षेत्र बहुत बड़ी है यहां केवल कुछ उपयोग को ही बताया गया है।

(1) Electric Generator मे magnet का उपयोग किया जाता है।

(2) Electric Motor मे magnet का उपयोग किया जाता है।

(3) Speaker मे magnet का उपयोग किया जाता है।

(4) Compasses मे magnet का उपयोग किया जाता है।

Magnetism क्या है ?

चुंबकत्व (Magnetism) चुंबकीय क्षेत्र में कुछ पदार्थों को आकर्षित और प्रतिकर्षित बल ( force ) वाली एक गुण होती है जिसे चुंबकत्व कहा जाता है एवं चुंबकत्व की गुण जिस पदार्थ में पाई जाती है उसे चुंबक ( magnet) कहा जाता है।

वैसे चुंबकत्व (Magnetism) की गुण चुंबकीय क्षेत्र में ही देखने को मिलती है। चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) मे विद्युत क्षेत्र ( electric field) भी हमेशा सम्मिलित होती है लेकिन यह जरुरी नहीं है की हमेशा विद्युत क्षेत्र ( electric field) मे चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) हो।

चुंबक ( magnet ) मे चुंबकत्व (Magnetism) की गुण पाई जाती है जो चुंबकीय क्षेत्र मे आने वाले कुछ पदार्थों को आकर्षित और प्रतिकर्षित करती है। इसमें पदार्थों को चुंबक से स्पर्श किए बिना केवल उनके द्वारा बनने चुंबकीय क्षेत्र मे रखने पर आकर्षण या प्रतिकर्षण बल की अनुभव होने लगती है।

चुंबकत्व (Magnetism) बनने का कारण क्या है ? या चुंबक ( magnet) बनने का कारण

जैसा की हमसब जानते हैं सभी पदार्थ परमाणु ( atom ) से बनी होती है। जब परमाणु ( atom ) के आवेशित (charge) इलेक्ट्रोन परमाणु की केंद्र ( nucleus) के चारो ओर चक्कर लगाती है तब चार्ज इलेक्ट्रोन चुंबकीय क्षेत्र बनाती है लेकिन प्रत्येक इलेक्ट्रोन द्वारा बनाई गई चुंबकीय क्षेत्र एक समान ना होकर विपरीत दिशा मे होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र एक दूसरे को रद्द कर ( cancel out ) कर देती है।

परंतु कुछ ऐसी पदार्थ होती है जिसके प्रत्येक चार्ज इलेक्ट्रोन द्वारा बनाई गई चुंबकीय क्षेत्र एक समान दिशा मे होती है जिसके कारण यह चुंबकीय क्षेत्र एक दूसरे को रद्द ( cancel out) नही कर पाती है जिससे प्रत्येक गतिशील चार्ज इलेक्ट्रोन द्वारा विशाल चुंबकीय क्षेत्र बनती है इसलिए इस प्रकार के पदार्थ को ही चुंबक ( magnet) कहा जाता है एवं जिसमे चुंबकत्व (Magnetism) की गुण होती है।

चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field field ) बनने का कारण क्या है ?

जब आवेशित ( charge ) कण गतिशील होती है तभी ही चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field ) बनती है। एक गतिशील आवेशित ( charge ) कण चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field ) और विद्युत क्षेत्र ( electric field) दोनो बनाती है। इसलिए चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) में हमेशा विद्युत क्षेत्र ( electric field) भी होता है

Electric field ( विद्युत क्षेत्र बनने का कारण क्या है ? )

स्थिर आवेशित ( charge ) कण केवल विद्युत क्षेत्र ( electric field) बनाती है। विद्युत क्षेत्र ( electric field) मे चुंबकीय क्षेत्र नही होती हैं।

Magnetism महत्वपूर्ण क्यूं है

magnetism का सबसे बड़ा उपयोग बिजली उत्पादन मे किया जाता है। इसलिए यह इतना महत्वपूर्ण है।

Magnetism का सबसे बड़ा उपयोग बिजली उत्पादन यंत्र ( generator ) और मोटर ( motor) मे किया जाता है।

Generator मे magnetism का उपयोग किया जाता है और Generator का उपयोग भाप बिजली संयंत्र ( steam power plant) , पवन ऊर्जा संयंत्र ( wind power plant ) , जलविद्युत बांध ( Hydroelectric dams ) मे किया जाता है।

Motor मे magnetism का उपयोग करके मोटर को घूमाया जाता है। इसके अलावा magnetism का बहुत सारे उपयोग है। इसलिए magnetism इतना महत्वपूर्ण है।

Magnetism का उपयोग जनरेटर मे क्यों किया जाता है? एवं magnetism का काम क्या है?

Magnetism का उपयोग जनरेटर मे यांत्रिक ऊर्जा (mechanical energy) को विद्युत ऊर्जा ( electrical energy) मे बदलने के लिए किया जाता है। Generator मे लगी चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र ( magnetic field) मे जब coil को घूमाया जाता है तब coil मे बिजली उत्पन्न होती हैं।

वैसे हमलोग जानते हैं चुंबक मे चुंबकत्व ( magnetism) की गुण होती है और यह चुंबकीय क्षेत्र के रूप में होती हैं और चुंबकीय क्षेत्र में विद्युत क्षेत्र भी सम्मिलित होती है। जब generator मे लगी coil को चुंबकीय क्षेत्र में घूमाया जाता है तब चुंबकीय क्षेत्र के कारण coil मे उपस्थित free electron पर Lorentz force का प्रभाव पड़ता है जो विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र दोनो द्वारा लगाया गया बल का प्रभाव है। जिसके परिणामस्वरूप generator पर लगी coil मे EMF उत्पन्न होती है जिसके कारण coil के बंद परिपथ से विद्युत धारा भी प्रवाहित होगी।

इस तरह बिजली के उत्पादन में जनरेटर के अंदर चुंबकत्व (Magnetism) काम करती है।

Leave a Comment