lubrication in hindi , lubricant meaning in hindi , lubricant क्या है , Lubricant के प्रकार ( Types of Lubricant)
Table of Contents
lubricant meaning को आइए पहले समझने की कोशिश करेंगे
lubricant meaning in hindi = चिकनाई
lubricant = चिकना करने वाली पदार्थ
lubricant = चिकना करने वाली वस्तु
lubricant =चिकना करने वाली द्रव्य
lubricant =चिकना करने वाली तेल
lubricant meaning या lubricant का अर्थ होता है चिकनाई या स्नेहक ।
अर्थात, एक ऐसा पदार्थ या तेल जिसको यदि किसी वस्तु के सतह में लगाया जाए तो वस्तु की सतह चिकना हो जाती है।
Or
यह एक ऐसा तेल है जो परस्पर संपर्क में आने वाली दो सतहों के बीच घर्षण को कम करता है ।
lubricant का उपयोग
lubricant का उपयोग बहुत बड़ी क्षेत्र में किया जाता है। जैसे लोग अपने personal skin care के रूप में भी कर सकता है और यह मशीनरी, वाहनों मे भी उपयोग किया जाता है। आपको किसके लिए उपयोग करना है इसके आधार पर ही अलग अलग lubricant को उपयोग मे लाया जाता है।
lubricant का उपयोग किसी भी वस्तु में smoothly से चलने के लिए किया जाता है जिससे उसकी efficiency भी बड़ती है और दो सतहों के आपस में घर्षण के कारण टूट – फूट से भी बचाती है इसके अलावा दो सतहों के आपस में घर्षण से सतह काफी गर्म हो जाती है तो lubricant इसे शीतल या ठंडा (cooling) रखने का काम भी करती है।
(1) lubricant का उपयोग personal care products के रूप में किया जाता है।
(2) Lubricant का उपयोग मशीनों में किया जाता है।
(3) lubricant का उपयोग वाहनों में किया जाता है।
lubricant का उदाहरण
Personal lubricant – personal lubricant का उपयोग लोगो द्वारा किया जाता है जो यौन क्रिया के दौरान घर्षण को कम करने के लिया किया जाता है।
Grease lubricant– यह तेल से बहुत ही अधिक गाढ़ा होती है जो मशीनों में घूमने वाली जगह जैसे गियर , बेयरिंग आदि में उपयोग किया जाता है।
lubricant क्या है ?
Lubricant तेल जैसी चिकना पदार्थ होती है जो किसी भी प्रकार की वस्तु की सतह में लगाया जाता है जिससे दो सतहों के बिच होने वाले घर्षण कम होने लगती है ।
जैसे Lubricant को यदि किसी मशीन के पुर्जे में लगाया जाए तो मशीन के पुर्जे के आपसी संपर्क से पुर्जे के बीच घर्षण को कम करने मे सहयोग करती हैं एवं टूट-फूट की घटना को भी कम करने में मदद करती है और यह मशीन के पुर्जे बिना किसी रुकावट के आराम से चलने देती है जिससे मशीन की life और efficiency भी बढ़ती है और यह मशीन के पूर्जो के गर्मी को भी ठंडा करने का काम करती है।
साथ ही Lubricant मशीन को smooth गति प्रदान करती है।
Lubricant पदार्थ के गुण क्या क्या है ?
- एक उच्च चिपचिपाहट
- उच्च क्वथनांक (High boiling point)
- कम हिमांक (low freezing point)
- जंग की रोकथाम
- तापीय स्थिरता
- ऑक्सीकरण के लिए एक उच्च प्रतिरोध
Lubricant के प्रकार ( Types of Lubricant)
- Solid
- Semi liquid
- Liquid Thin
Solid lubricant क्या है ?
Solid lubricant मे Graphite,Calcium fluoride और molybdenum disulfide आदि का उपयोग किया जाता है।
Semi liquid lubricant क्या है ?
जब metallic साबुन और पानी को वसा (Fats) के साथ 200 से 300 डिग्री सेल्सियस तापमान पर गरम किया जाता है तो Semi liquid lubricant बनती है या पायसीकारी तेल, खनिज तेल द्वारा भी इसे बनाया जा सकता है।
grease
grease एक प्रकार की Semi liquid lubricant या semi solid lubricant का उदाहरण है । ग्रीस को वनस्पति तेल या खनिज तेल के साथ साबुन पायसीकृत द्वारा बनाया जाता है।
grease भी अलग अलग प्रकार की मिलती है।
Liquid Thin lubricant क्या है ?
lubricant oil एक प्रकार की Liquid lubricant का उदाहरण है और यह वनस्पति तेल एवं चर्बी द्वारा बनाया जाता है । इसमें गियर ऑयल,मोबिल ऑयल आदि सभी आते हैं।
lubrication क्या है ?
मशीनों में lubricant देने की प्रक्रिया या Process को ही हम lubrication कहते हैं।
मशीनों में lubricant देने की प्रक्रिया अलग अलग होती है जिसे हम स्नेहन की विधि ( Method Of Lubrication)
Lubricantion की विधियां (Method Of Lubrication)
- पारंपरिक स्नेहन विधियां (Conventional lubrication methods)
- स्वचालित स्नेहन विधियां (Automated lubrication methods)
पारंपरिक स्नेहन विधियां की प्रकार ( Types of Conventional lubrication methods)
Grease Cup
यह बेलनाकार संदूक deep screw top होता है जिसमें Grease lubricant भरा जाता है और pumping द्वारा grease lubricant को मशीनों के bearing में प्रवेश कराया जाता है।
Force oil feed lubricantion
उच्च गति वाले मशीन के घर्षण से उच्च तापमान उत्पन्न होती है अत: ऐसे में मशीनों को उच्च तापमान से बचने के लिए Force oil feed lubricantion method से मशीनों के गियर बॉक्स, कंप्रेशर , टरबाइन आदि में तेल के उच्च प्रवाह को पंप द्वारा प्रवेश कराया जाता है।
Oil cap lubricantion method
Oil cap प्राय: स्टील के बनाए जाते हैं और यह देखने में cap की आकृति जैसे लकती है। Cap मे तेल को भर कर उसके निचले हिस्से से तेल को मशीनों तक पहुंचाया जाता है।
Splash Lubrication metod
इसका lubrication metod का प्रोयोग हाई स्पीड इंजन में किया जाता है और इस lubrication का उपयोग स्थिर आवस्था मे किया जाता है।
Lubricator method
Lubricator एक नली आकार की होती है जिसकी सतह को lubricant से भर दिया जाता है और airline मे तेल की aerosolized धारा को Lubricator से inject किया जाता है।
Ring oiling Lubricantion
इस प्रकार के lubrication method मे shaft के साथ ring होती है जब shaft घूमती है तो ring भी घूमने लकती है और इस तरह rotating ring अपने साथ तेल को उठाता है और मशीन के shaft पर चल जाती है और bearing मे lubrication की process हो कर यार bearing को चिकना प्रदान करके तेल वापस आ जाती है ।
oil tank lubrication
इस lubrication method मे मशीनों के घूर्णन पुर्जे को तेल में डूबो दिया जाता है जिसे अपने आप lubrication की process होते रहती है जैसे मशीनों के gear box इत्यादि।
Oil Cane lubricantion
Oil Cane का प्रोयोग मशीनों के वैसे भाग में किया जाता है जहां मशीन पार्ट्स में oil hole बने होते है ।Cane को press करके Oil Cane के लंबी नली द्वारा मशीन के पुर्जे तक lubricant को पहुंचाया जाता है ।
स्नेहन के लाभ
घर्षण
Lubricantion के सबसे बड़े फायदे मशीनों के पुर्जे के घर्षण को बहुत ही कम कर देती है जिससे मशीन बहुत ही smooth चलने लकती है।
जंग (Corrosion)
मशीनों में lubrication करने पर उसमे जंग नहीं लकती है ।
मशीनों की कार्यक्षमता (Efficiency)
Lubricantion करने पर मशीनों की efficiency मे बढ़ोतरी होती है।
तापमान नियंत्रण (Temperature control)
मशीनों में lubrication करने पर मशीनों में तापमान की नियंत्रण काफी अच्छी बनी रहती है।
मशीनों की life & Maintenance
मशीनों में lubrication करने पर मशीनों की life मे बढ़ोतरी होती है इसके साथ साथ मशीनों की Maintenance मे भी कमी आती है।