ITI kya hai या ITI kya hota hai विस्तृत जानकारी देखे

इस आर्टिकल में ITI kya hai या ITI kya hota hai आदि का सरल शब्दों मे विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है।

iti ka full form kya hai
या ITI full form in hindi and english

ITI = Industrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान )

ITI kya hai या ITI kya hota hai

ITI एक प्रकार का औद्योगिक Training Institute है। यह (DGT) Directorate General Of Training द्वारा 1950 मे शुरू किया गया था यह Ministry of Labour & Employment Union Government of India का भी हिस्सा है।

ITI मे औद्योगिक कार्य संबंधित Training करवाया जाता है। ITI मे औद्योगिक व्यवसाय या रोजगार से जुड़ी training कराया जाता है। ITI मे थ्योरी कम practical पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

ITI मे आप बहुत तरह की काम को सिख सकते हैं जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर,मैकेनिक , Plumbing, Welding, Computer Hardware इत्यादि। ITI मे बहुत सारी ट्रेड या ब्रांच होती है जिसमे आप विभिन्न प्रकार की काम को सिख सकते हैं।

आप यदि 10th के बाद job करना चाहते हो या Industrial Skill सीखना चाहते हो या टेक्नोलॉजी से संबंधित अध्ययन और कार्य को सीखना चाहते हो तो आपके लिए ITI सबसे अच्छा है।

ITI कोर्स पूरा करने के बाद आप कंपनी में जॉब भी कर सकते हो या Diploma engineering की पढ़ाई कर सकते हो और Diploma कोर्स पूरा करने के बाद आप Btech engineering की भी पढ़ाई कर सकते हो।

ITI कितने प्रकार के होते है ?

ITI मे मुख्यत: दो Trade होती है।

  1. Engineering trades
  2. Non engineering trades

Engineering trades के नाम

Fitter
Mechanic
Electrician
Mechanist
Diesel mechanic
Plumber
Welder
TV mechanic
Radio mechanic
Electronic maintenance

इसके अलावा बहुत सारी इंजीनियरिंग trades है।

Non engineering trades के नाम

Fashion Designing
Textile Designing
Photography
Dress Making
Food Production
Health Inspector

इसके अलावा बहुत सारी Non engineering trades है।

ITI करने का क्या फायदा होता है ?

ITI करने से हम इंडस्ट्रियल skill सीखते हैं। औद्योगिक से जुड़ी काम सीखते हैं।

ITI करने के बाद हम किसी भी कंपनी में जॉब या रोजगार पा सकते हैं। ITI करने का सबसे बड़ा यही फायदा होता है।

ITI kitne saal ka hota hai ?

सभी ITI trade की अपनी अपनी अलग अलग समय अवधि होती है।

ITI trade मे 6 महीने से लेकर 2 साल तक का कोर्स होती है।

ITI करने के बाद आपको कितनी सैलरी वाली जॉब मिलती है ?

ITI करने के बाद job मे मिलने वाली सैलरी कंपनी के उपर निर्भर करती है।
ITI की सैलरी प्राइवेट और गवर्नमेंट job मे लगभग 10,000 रूपये से 40,000 रूपये per month हो सकती है। ITI वालो को गवर्मेंट जॉब में अच्छी सैलरी मिलती है।

ITI के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

ITI के बाद आपको अपने ITI trade अनुसार Diploma कोर्स करना चाहिए।

भारत में ITI की फीस कितनी है?

यदि आप गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट से ITI करते हो तो आपकी कोर्स फीस लगभग free होती है। लेकिन वही आप प्राइवेट इंस्टीट्यूट से ITI करते हो तो कोर्स फीस लगभग 1,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक हो सकती है।

ITI मे admission की प्रक्रिया

ITI मे admission के लिए 8th/10th पास या 12th पास होना चाहिए। ITI मे trades के अनुसार क्वालिफिकेशन की मांग होती है।

ITI इंस्टीट्यूट में admission लेने की दो प्रक्रिया होती है पहला प्रवेश परीक्षा (entrance exam) क्वालीफाई करके और दूसरा डायरेक्ट admission । ITI इंस्टीट्यूट मे admission , कॉलेज के उपर निर्भर करती है।

Entrance exam क्वालीफाई करने के बाद आप ITI कॉलेज में admission ले सकते हो।

या
कोई कोई ITI कॉलेज में डायरेक्ट admission भी होता है।

ITI कब किया जाता है ?

ITI उस समय किया जाता है जब आप 8th/10th पास होके आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते हो और आपको एक अच्छी job चाहिए तो आपके लिए ITI करना सबसे अच्छा है।

ITI के बाद job कैसे मिलता है?

ITI के बाद job पाने के मुख्यत: तीन तरीका होती है आइए विस्तार से इसे समझे ।

ITI के बाद job पाने का पहला और आसान तरीका

यदि आप अच्छे ITI college मे admission लेते हो तो कॉलेज में ही फाइनल year विद्यार्थी के लिए कैंपस प्लेसमेंट होती है। कैंपस प्लेसमेंट मे यदि आपकी चयन होती है तो आपको कंपनी जॉब देती है।

ITI के बाद job पाने का दूसरा तरीका

यदि आपकी कॉलेज में आपकी कैंपस प्लेसमेंट मे चयन नही होती है तो आपको ऑफकैंपस खुद से वैसे कंपनी की जानकारी लेनी है जो फ्रेश ITI candidate को जॉब दे रही है या ट्रेनिंग दे रही है। उस कंपनी में भर्ती प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको जॉब मिल सकती है।

ITI के बाद job पाने का तीसरा तरीका

यदि आप गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हो तो आपको गवर्नमेंट जॉब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है। स्टेट गवर्नमेंट और सेंटर गवर्नमेंट जॉब वेकैंसी निकालती रहती है। आपको फॉर्म अप्लाई करना होता है उसके बाद यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा में क्वालीफाई करते हो तो आपको भर्ती प्रक्रिया पूरी करके गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है।

Leave a Comment