Top ITI electrician interview questions in hindi–Part 2 विस्तारपूर्वक वर्णन के साथ

ITI electrician interview questions in hindi आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन इस आर्टिकल मे किया गया है।

ITI electrician interview से संबंधित ओर अधिक विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आप ITI Electrician interview questions in hindi लेख को पढ़ सकते हैं।

ITI electrician interview मे पूछे जाने वाले questions

Interview questions 1 :- AC और DC मे क्या अंतर है?

Answer:- AC current , alternating current होता है क्यूंकि यह आगे और पीछे दोनो दिशा में प्रवाह होती है । जब एक छोटी सी time period के लिए चार्ज की प्रवाह आगे की ओर होती है तब इसे Positive cycle कहा जाता है उसी तरह जब वही समान छोटी time period के लिए चार्ज की प्रवाह पीछे की ओर होती है तब इसे negative cycle कहा जाता है । Positive cycle और negative cycle को मिलाकर एक frequency बनती है इसलिए AC current मे यही frequency बार बार दोहराती (repeat) रहती है जिसे हम alternating current कहते हैं।

जबकि DC current हमेशा एक ही दिशा मे प्रवाह होती है यानी DC current केवल आगे की ओर ही प्रवाह होती है। इसलिए DC current की frequency नही बनती है।

अर्थात AC current मे चार्ज की प्रवाह कुछ समय के लिए फेज wire से न्यूट्रल की ओर यानी आगे की ओर होती है इसके कुछ क्षण पश्चात ही चार्ज की प्रवाह कुछ समय के लिए न्यूट्रल wire से फेज की ओर यानी पीछे की ओर हो जाती है जबकि DC current मे हमेशा चार्ज की प्रवाह एक ही दिशा में होती है।

Interview questions 2 :- Voltage और current मे क्या अंतर है?

Answer:- दो बिंदुओ के बीच potential difference को voltage कहा जाता है जबकि 1 सेकेंड मे दो बिंदुओ के बीच इलेक्ट्रिक चार्ज की प्रवाह को electric current कहा जाता है।

Potential difference के कारण ही दो बिंदुओ के बीच इलेक्ट्रिक चार्ज की प्रवाह हो पाती है जिससे हम current कहते हैं। अर्थात इलेक्ट्रिक current के लिए दो बिंदुओ के बीच potential difference होना जरूरी है।

Interview questions 3 :- fuse का उपयोग क्यूं किया जाता है?

Answer:- fuse एक प्रकार की safety device है जो शॉर्ट सर्किट या over current flow की स्थिति मे fuse गल (melt) जाती है जिससे बंद सर्किट टूट (break) हो जाती है और इस प्रकार fuse , electrical device , electrical equipment, electrical circuits को safety रखने का काम करती है।

Interview questions 4 :- circuit breaker का उपयोग क्यूं किया जाता है?

Answer:- Circuit breaker भी fuse की तरह ही एक प्रकार की safety device है जो over current flow की स्थिति मे electric device और इलेक्ट्रिक सर्किट को safety रखने का काम करती है।

Interview questions 5 :- fuse और circuit breaker मे अंतर क्या है?

Answer:- fuse को एक शॉर्ट सर्किट या एक ही over current flow के बाद उपयोग नही किया जा सकता है यानी fuse को reused नही किया जा सकता है क्यूंकि यह पूरी तरह से गल (melt) जाती है। जबकि circuit breaker को reused या reset किया जा सकता है। Circuit breaker को इसे हम बार बार उपयोग में ला सकते हैं।

Interview questions 6 :- Phase और neutral मे अंतर क्या है?

Answer:- Phase मे Source से जाने वाली current होती है जबकि neutral मे source मे वापस आने वाली current होती है।

phase wire और neutral wire के बीच potential difference होती है जिसमे phase wire मे high volt होती है जबकि neutral wire मे low volt करीब 0 volt के आसपास होती है।

Interview questions 7 :- switch और socket मे क्या अंतर है?

Answer:- switch किसी भी इलेक्ट्रिक device को on या off करने के लिए किया जाता है जबकि socket किसी भी इलेक्ट्रिक device को power source से कनेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है।

Interview questions 8 :- Transformer का उपयोग क्यूं किया जाता है?

Answer:- transformer का उपयोग voltage को बढ़ाने ( step up ) और voltage को घटाने ( step down) करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसलिए ही transformer का उपयोग AC current को एक लंबी दूरी तक ले जाने में किया जाता है क्यूंकि transformer द्वारा voltage को बढ़ा करके इसे लंबी दूरी तक ले जा सकते हैं एवं transformer द्वारा ही voltage को घटा ( step down) करके उपयोग मे लाया जा सकता है।

Transformer केवल AC current मे ही काम करती है यह DC current मे काम नही करती है।

Interview questions 9 :- motor का उपयोग क्यूं किया जाता है?

Answer:- motor का उपयोग electrical energy को mechanical energy मे बदलने के लिए किया जाता है।

अर्थात motor इलेक्ट्रिक एनर्जी input मे लेती है और output मे mechanical कार्य करती है यानी हमारी शारीरिक द्वारा जैसा कार्य किया जा सकता है वैसे ही कार्य motor द्वारा भी करवाया जा सकता है।

Interview questions 10 :- Generator का उपयोग क्यूं किया जाता है?

Answer:- Generator का उपयोग mechanical energy को electrical energy मे बदलने के लिए किया जाता है।

अर्थात generator , mechanical एनर्जी input मे लेती है और output मे electrical energy देती है यानी हमारी शारीरिक द्वारा या अपने हाथो से generator को घुमा करके electrical energy को पैदा किया जा सकता है। चूंकि अपने हाथो से अधिक समय के लिए और अत्यधिक गति से generator को नही घुमाया जा सकता है इसलिए generator को लगातार और अत्यधिक गति से घुमाने के लिए पेट्रोल इंजन का सहारा लिया जाता है।

Interview questions 11:- Electricity मे काम करने के दौरान क्या क्या सुरक्षा सावधानियां ( safety precautions) लेनी चाहिए ?

Answer:- (1) हमेशा safety चस्मा ( glasses) और विद्युत-रोधित दस्ताने ( gloves) एवं विद्युत-रोधित जूता और flame-resistant कपड़ा पहनना चाहिए। (2) live electrical उपकरणों पर कभी काम न करें। (3) हमेशा टेस्टर होना चाहिए ताकि live current को चेक किया जा सके। (4) उपयोगी सभी proper tools होनी चाहिए। (5) Proper education और training लेनी चाहिए electrical systems, equipment और safety से सबंधित (6)Lockout/Tagout (LOTO) safety procedure का हमेशा पालन करे। (7) Damaged और faulty उपकरणों का उपयोग नही करना चाहिए इसलिए बराबर बिजली उपकरणों का चेक करना चाहिए। (8) जहां बिजली के उपकरण पानी के संपर्क में आ सकते हैं वहां GFCI का उपयोग करे। (9) हमेशा proper wiring और सही कनेक्शन करे। (10) हमेशा Overload Protection का उपयोग करे (11) आग बुझाने का यंत्र पास में रखे

Interview questions 12 :- क्या आप विद्युत समस्याओं के निवारण या रोकथाम के लिए अपनी समाधान प्रक्रिया का वर्णन कर सकते हैं?

Answer:- मैं विद्युत समस्याओं का समाधान हेतु नीचे दिए गए process का अनुसरण करना ( Follow)

(1) Collect information:- सबसे पहले मैं Client से या उस क्षेत्र में काम कर रहे लोगो से बाते करके विद्युत समस्याओं को समझने का प्रयास करूंगा और विद्युत समस्याओं के लक्षण (symptoms) का पता करूंगा ।

(2) Visual Inspection:- फिर, मैं क्षति या दोषपूर्ण कनेक्शन के किसी भी स्पष्ट विद्युत समस्याओं की पहचान ( करने के लिए दृश्य निरीक्षण (Visual Inspection) करूंगा।

(3) Testing:- विद्युत समस्याओं की पहचान करने के बाद testing उपकरण द्वारा टेस्टिंग करेंगे जिससे हमे विद्युत समस्याओं की निश्चित area और दोषपूर्ण उपकरण का पता चल सके। Common टेस्टिंग tools जैसे multimeters, circuit testers, voltage detectors, clamp meters और thermal cameras इत्यादि।

(4) Isolate the problem area :- विद्युत समस्याओं की निश्चित area को हम Isolate करेंगे उसके बाद उस isolated area की एक एक उपकरण और सर्किट कनेक्शन को टेस्ट करेंगे जिससे हमे विद्युत की सटीक (accurate ) समस्या का पता चल सके।

(5) Replace & repair :- विद्युत की सटीक (accurate ) समस्या का पता चलने के बाद हम दोषपूर्ण उपकरण को बदलेंगे और दोषपूर्ण कनेक्शन की मरम्मत करेंगे ( replace) ।

(6)Test the appliance or device again :- Replace और repair करने के बाद इसे हम फिर से टेस्ट करेंगे अगर सबकुछ सही रहा तो इसे हमे live current के साथ जोड़ देंगे।

Interview questions 13 :- Earthing क्या होता है ?

Answer:- यह एक प्रकार का सुरक्षा उपकरण (safety device) है जो विद्युतीय उपकरण के शरीर ( non-current carrying part or body) को धरती (earth) मे लगाए गए धातु की छड़ से किसी तार द्वारा जोड़ा जाता है। यदि विद्युतीय उपकरण में कोई fault होती है तब विद्युतीय उपकरण के शरीर मे फैलने वाले fault current धरती (earth) मे चली जाती है जिससे बिजली के झटके से हम बच सकते हैं एवं उपकरण भी क्षतिग्रस्त होने से बच जाती है।

Interview questions 14 :- Grounding क्या होता है ?

Answer:- Grounding भी एक प्रकार की सुरक्षा उपकरण (safety device) है लेकिन यह विद्युतीय उपकरण के शरीर ( body) से नही बल्कि उपकरण के विद्युत प्रवाहित भाग (urrent carrying part ) को धरती (earth) मे लगाए गए धातु की छड़ से किसी तार द्वारा जोड़ा जाता है। यह भी faulty current को धरती पर भेज देती है जिससे उपकरण क्षतिग्रस्त होने से बच जाती है।

2 thoughts on “Top ITI electrician interview questions in hindi–Part 2 विस्तारपूर्वक वर्णन के साथ”

  1. I am a iti student you add more ITI interview questions about many types of moter and ACB vcb which you added ITI interview questions it is good

    Reply

Leave a Comment