High इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सैलरी (B.techएवं JE)Top 10 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का जॉब

India मे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सैलरी एवं B.tech /BE , IIT एवं Diploma,ITI वालो के लिए Top 10 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का जॉब(Gov job) & डायरेक्ट Campus द्वारा होने वाली IIT, NIT , GATE क्वालीफाई जॉब के बारे में देखेंगे

10 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का जॉब में हमलोग शुरुवात करेंगे No.1 वाली government जॉब से आइए शुरू करते हैं।

Top 1 पर आने वाली IES officer government जॉब एवं इस job मे मिलने वाली सैलरी

यह जॉब इंडिया की टेक्निकल क्षेत्र में सबसे उपर और एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी जॉब है और आपके पास पावर होगी । बड़ी पोस्ट में बड़ी जिम्मेदारी होती ही है अगर आप जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हो तो ये जॉब आपके लिए है।

IES का full form Indian Engineering service होता है।  इसे Engineering service exam (ESE) भी कहा जाता है। ये साल में एक बार होती है।

IES officer government जॉब में कौन कौन सी सेक्टर में पोस्टिंग होती है

इस जॉब में आपको पब्लिक सेक्टर इकोनॉमिक , इंडियन रेलवे पावर,टेलीकम्युनिकेशन,सेंट्रल वाटर इंजिनर, डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर ,सेंट्रल इंजीनियर सर्विस आदि सेक्टर में आपकी पोस्टिंग की जाती है।

Facilities

हर डिपार्टमेंट और लोकेशन के आधार पर अलग अलग फैसेलिटी दिया जाता है और आपको ये facilities training पूरा होने के बाद ही आपको सभी facilities दिया जाता है। एक अच्छी फ्लेट , फ्लेट में एक नौकर , Government of India की गाड़ी , ड्राइवर और आपके ऑफिस के लिए एक पियोन दिया जाता है।

मेडिकल facilities, officer club , rest house अगर आप कही दूसरी जगह जाते हो तो आपको अलग से होटल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और department के आधार पर अलग अलग और भी facilities दिया जाता है।

IES officer के लिए कोन सी एग्जाम देना होता है

IES officer के लिए आपको इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस(IES) का एग्जाम देना होता हैI Indian enginner service ( IES) एग्जाम को क्वालीफाई के लिए आपको काफी मेहनत एवं नई नई इंजिनियरिंग टेक्नोलोजी का भी आपको काफी जानकारी होनी चाहिए।

( notification चेक करे)

IES एग्जाम Eligibility

IES एग्जाम के लिए आपको इंडियन , नेपाल,भूटान  का निवासी होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातक का डिग्री (B.tech , BE) होना चाहिए।

Age limit

जनरल के लिए 21 से 30 साल

ST/SC के लिए 5 छूट

OBC के लिए 3 साल का छूट

Selection procedure

1.IES Written exam

  • Preliminary एग्जाम
  • Mains एग्जाम

2.IES पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू)

सैलरी

IES officer की starting बेसिक सैलरी  56,000 रुपया है और ये सभी डिपार्टमेंट , सभी लोकेशन में समान रहता है। Gross सैलरी की बात की जाए तो लगभग 80,000 से 90,000 रुपया मिलता है। Allowances सभी डिपार्टमेंट में अलग अलग  मिलता है।

Top 2 पर आने वाली PSU (Public Sector Undertaking) कंपनी जॉब एवं मिलने वाली सैलरी

भारत सरकार के नियमानुसार अगर किसी कंपनी में 51% से ज्यादा शेयर सरकार के पास है तो वैसे कम्पनी को public sector undertakings (PSU) कहा जाता है और इसका संचालन सरकार द्वारा ही किया जाता है।

PSU के अंतर्गत 300 से भी ज्यादा  कंपनी आती है उनमें से top पर PGCIL, ONGC जैसे महारत्न कंपनी आती है।

PSU कम्पनी में direct जॉब पाने के लिए आपको GATE मे 500 रैंक के अंदर आना होगा। PSU कम्पनी GATE मे अच्छे रैंक वालो का direct recruitment करती है या आप IIT,NIT मे पढ़ाई कर रहे हैं तो PSU कम्पनी उन इंटीट्यूट में direct recruitment करने के लिए भी जाति  है । IIT और NIT वालो का एवरेज पेकेज 12 Lakh per year और highest पेकेज 1 करोड़ से उपर तक की होती है

और यदि आपकी GATE एग्जाम में अच्छी रैंक पाने के बाद  ONGC, Power grid जैसे PSU कम्पनी में direct recruitment होती है तो gross salary आपको लगभग 80,000 रुपया तक मिलेगा। अलग अलग PSU कम्पनी अलग अलग सैलरी देती है।

इसके अलावा PSU कम्पनी B.tech / BE , Diploma & ITI जॉब वेकैंसी भी निकलती है उसमे आपको वेकैंसी फॉर्म अप्लाई करने के बाद जॉब प्रतियोगिता परीक्षा (competitive exam) आयोजित की जाती है। अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो जाते है तो आप PSU जॉब के लिए योग्य हो जाते हैं।

Top 3 पर आने वाली ISRO Electrical Engineering जॉब और ISRO Electrical Engineering scientist जॉब और उसकी सैलरी

ISRO Electrical Engineering/Scientist जॉब के लिए कौन सी एग्जाम देना होता है

ISRO Electrical Engineer scientist/Engineer जॉब प्रतियोगिता एग्जाम देना होता है।

( notification चेक करे)

Required Education
B.tech / BE in first class

Age limit
जनरल के लिए 35 साल

ST/SC के लिए 40 साल

OBC के लिए 38 साल

Slection procedure

  • Written test
  • Interview

Gross सैलरी
70,000 से 80,000 रुपए मिलता है।

ISRO  ITI & Diploma जूनियर इंजीनियरिंग का जॉब वेकैंसी भी निकलती है। इसके लिए आपको फॉर्म भरने के बाद जॉब प्रतियोगिता परीक्षा देना होता है अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो जाते हो तो जॉब के योग्य हो जाते हो।

Top 4 पर आने वाली DRDO Electrical Engineering जॉब और मिलने वाली सैलरी क्या है?

DRDO Electrical Engineering जॉब के लिए कौन सी एग्जाम देना होता है

DRDO Electrical Engineering
प्रतियोगिता एग्जाम देना होता है।

( notification चेक करे)

Required Education

B tech/BE first class

Age limit
जनरल के लिए 28 साल
ST/SC 5 साल का छूट
OBC के लिए 3 साल का छूट

Selection procedure

  1. Written exam
  • Paper 1
  • Paper 2

2. Interview कुछ depart में होती है और कुछ में नहीं होती है।

Gross सैलरी
80,000 से 85,000 के बीच मिलती है।

DRDO मे Diploma जूनियर इंजिनियर और ITI वालो का भी जॉब वेकैंसी  निकलती है। इसके लिए आपको फॉर्म भरने के बाद जॉब प्रतियोगिता परीक्षा देना होता है अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो जाते हो तो जॉब के योग्य हो जाते हो।

Top 5 पर आने वाली BARC इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब & सैलरी कितनी है?

BARC इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब के लिए कौन सी एग्जाम देना होता है

BARC इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
प्रतियोगिता एग्जाम देना होता है।

( notification चेक करे)

Required Education

B.tech / BE कभी कभी GATE क्वालीफाई चाहिए और कभी बिना GATE क्वालीफाई वाली notification भी आती है।

Age limit
जनरल के लिए 28 साल
ST/SC के लिए 31 साल
OBC के लिए 29

Gross सैलरी
Basic pay & Allowances को मिलाकर 85,000 से 90,000 रुपया मिलता है।

BARC मे ITI और DIploma जूनियर इंजीनियर पोस्ट का वेकेंसी भी निकलती है।

Top 6 पर आने वाली SSE JE cetral Government जॉब एवं इस job मे मिलने वाली सैलरी

ये पोस्ट जूनियर इंजीनियर वाली है लेकिन इसके बहुत सारे फायदे हैं।  अगर कोई B.tech / BE किया हुआ है और उपर दिए गए कोई भी जॉब नहीं लकता है और आप उपर दिए गए जॉब लेवल तैयारी करते हो तो SSE JE आपके लिए best है क्यूंकि इसमें JE level questions रहता है और दूसरी बात ये है की इसमें आप starting मे JE पोस्ट मे रहोगे but इस जॉब में प्रमोशन के द्वारा आप Exucutive इंजीनियर तक जा सकते हो और Diploma वालो के लिए तो यह जॉब बहुत ही अच्छा है क्यूंकि डिप्लोमा वालो का भी इसमें प्रमोशन Exucutive इंजीनियर तक होता है।

Post
JE Civil
JE electrical
JE mechanical
JE quantity surveying
JE contract

Department

Central water commission(CWC)

Central public work department (CPWD)

Military engineer services(MES)

Farakka barrage project

Boarder road organization(BRO)

Central water and power reaerach

Directorate of quality Assurance

National technical research organisation

SSC JE इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब के लिए कौन सी एग्जाम देना होता है

इसमें आपको SSC JE इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर का एग्जाम देना होता है जो SSC बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है।

( notification चेक करे)

Required Education
Diploma,B.tech / BE

Age limit
जनरल 18 to 32 साल
ST/SC के लिए 5 साल छूट
OBC के लिए 3 साल छूट
Ex-servicemen 3 साल छूट
PH 10 साल छूट
PH (SC/ST) 15 साल
PH OBC  13 साल

Selection procedure
1. Written exam

  • Paper 1
  • Paper 2

2. Document verification

प्रमोशन

  • इंजीनियर
  • सीनियर सेक्शन इंजिनियर
  • एक्जुक्यूटिव इंजिनियर

Gross सैलरी
46,000 to 52,000 per month

Top 7 पर आने वाली RRB Senior Section engineer(SSE)/RRB JE(जूनियर इंजीनियर) जॉब & सैलरी

RRB  Senior Section engineer(SSE)/JE junior इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब के लिए अलग अलग एग्जाम देना होता है।

RRB ITI वालो के लिए टेक्नीशियन का पोस्ट निकलती है।

( notification चेक करे)

Required Education

RRB SSE पोस्ट के लिए  B.tech / BE
              &
RRB JE के लिए  Diploma, B.tech / BE

Age limit
जनरल के लिए 18 से 33
ST/SC के लिए 5 साल छूट
OBC के लिए 3 साल छूट

Selection procedure

  • CBT 1
  • CBT 2
  • Document verification
  • Medical examination

Gross सैलरी
45,000 से  60,000 per month junior engineer पोस्ट के लिए और

Senior Section engineer के लिए 60,000 से  80,000 per month

Top 8 पर आने वाली State government Assistant Engineer (AE) & Junior engineer (JE ) जॉब

हर राज्य सरकार Assistant Engineer (AE) psot और junior engineer (JE) post के लिए वेकेंसी निकलती है। Assistant engineer पोस्ट के लिए आपको B.tech या BE डिग्री चहिए और जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए Diploma, B.tech/BE डिग्री चहिए।

Top 9 पर आने वाली Metro Railway जॉब

हरेक Metro railway board Assistant Engineer (AE) psot और junior engineer (JE) post के लिए जॉब वेकेंसी निकलती है। जैसे Delhi metro rail corporation (DMRC), Lucknow metro rail corporation (LMRC), Noida & Jaipur metro rail corporation

metro railway ITI वालो के लिए भी टेक्नीशियन पोस्ट निकलती है।

Top 10 पर आने वाली UPPCL, UPRVUNL जॉब

हमारे Top 10 पर आने वाली जॉब है

UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड और UPRVUNL उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा Assistant engineer (AE) &  जूनियर इंजीनियर (JE ) पोस्ट का जॉब वेकैंसी निकलती है।

अन्य पढ़े

Leave a Comment