(All ब्रांच) Engineer kaise bane?Engineer kya hai, software engineer kaise bane?

(All ब्रांच) Engineer kaise bane? (All ब्रांच) Engineer kya hai, software engineer kaise bane? आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन देखे

engineer meaning in hindi

Engineer= अभियंता

engineer kya hai ? या engineer kya hota hai

इंजीनियर उसे कहा जाता है जो science & technology का प्रयोग करके मनुष्य के जरूरतों की वस्तुओं जैसे घर,मशीन आदि का डिजाइन तैयार करना , निर्माण करना और मरम्मत करने वाला व्यक्ति को ही Engineer कहा जाता है।

आज के समय मे मनुष्य के जरूरत वस्तुओं की दायरा बहुत ही बड़ी है इसलिए अलग अलग वस्तुओं की निर्माण के आधार पर अलग अलग engineer होती है जैसे घर का निर्माण करने वाले इंजीनियर को civil engineer कहा जाता है, मशीनों का निर्माण करने वाले को mechanical engineer कहा जाता है, electrical उपकरण निर्माण करने वाले को electrical engineer कहा जाता है और गाड़ियों का निर्माण वाले को ऑटोमोबाइल इंजीनियर कहा जाता है।

engineering kya hai या engineering me kya hota hai

Engineer द्वारा किया जाने वाला अध्ययन या कार्य को ही engineering कहा जाता है।

एक पुल को बनाने में बहुत सारे engineer कार्य करते हैं। सम्मिलित रूप से इनकी पूरी कार्य को engineering कहा जा सकता है।

जैसे कोई अनोखा डिजाइन वाला घर,पुल या मशीन को हम अच्छी engineering का नमूना बोल सकते है।

civil  engineering kya hai

घर, सड़क,ब्रिज, डैम, पुल आदि का   निर्माण और डिजाइन से संबंधित टेक्निकली कार्य को civil  engineering कहा जाता है।

मनुष्य की आधारभूत जरुरते जैसे भवन , सड़क,सिंचाई के लिए नहरे, बाँध आदि का डिजाइन और निर्माण के लिए Civil engineer द्वारा जो भी टेक्निकली अध्ययन और कार्य किया जाता हैं उसे सम्मिलित रूप से Civil engineering कहा जाता है।

mechanical engineering kya hai या mechanical engineering kya hota hai

इंजीनियरिंग की वो ब्रांच जो मशीनों की डिजाइन, निर्माण , मरम्मत , मेंटेनेंस और उपयोग से सबंधित है उसे mechanical engineering कहा जाता है।

मशीनों की डिजाइन और निर्माण के लिए mechanical engineer द्वारा जो भी टेक्निकली अध्ययन और कार्य किया जाता है उसे mechanical engineering कहा जाता है।

electrical engineering kya hai

Electricity से संबंधित अध्ययन और कार्य को electrical engineering कहा जाता है।

बिजली का उत्पादन, इलेक्ट्रिकल मशीन, इलेक्ट्रिकल उपकरण और इलेक्ट्रिकल लाइट के डिजाइन एवं निर्माण के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा जो भी टेक्निकली कार्य और अध्ययन किया जाता है उसे सम्मिलित रूप से electrical engineering कहा जाता है।

electronic engineering kya hai

इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण या कम्युनिकेशन उपकरण और इलेक्ट्रिक सर्किट आदि का डिजाइन और निर्माण से संबंधित अध्ययन और कार्य को electronic engineering कहा जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण की डिजाइन और निर्माण करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर द्वारा जो भी टेक्निकली अध्ययन और कार्य करते हैं उसे electronic engineering कहा जाता है।

Engineer kaise bane

दोस्तो जैसा की उपर में बताया गया की science & technology का प्रयोग करके घर, मशीनों आदि का निर्माण करने वालो को engineer कहा जाता है इसलिए इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले science & technology का ज्ञान होना जरूरी है।

इसलिए आपको science (physics, chemistry,maths) ब्रांच से 12th पास करने के बाद technology की पढ़ाई के लिए Diploma engineering या Btech engineering की कोर्स करना जरूरी होता है। इसके बाद ही आप एक engineer बन सकते हो।

Diploma कोर्स के बाद आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हो जबकि Btech कोर्स के बाद सिनियर इंजीनियर बन सकते हो।

Engineer बनने के लिए कोन कोन सी कोर्स होती है ?

Diploma in Engineering – 3 years
B.tech/B.E in Engineering – 4 years
M.tech/M.E in Engineering – 2 years
Phd in Engineering – 3-5 years

Diploma,B.tech/BE/M.tech/ME/PhDengineering मे कोन कोन से branch होती है ?

Mechanical engineering

Electrical engineering

Civil engineering

Electrical & Electronics Engineering

Electronics & Communication Engineering

Chemical Engineering

Coputer Engineering

Software Engineering

Automobile Engineering

इसके अलावा बहुत सारी Engineering ब्रांच होती है।

Diploma कोर्स के लिए योग्यता

Diploma कोर्स के लिए Education योग्यता 10 th पास या ITI कोर्स पास होनी चाहिए । दोनो में से एक होनी चाहिए।

B.tech कोर्स के लिए योग्यता

Btech कोर्स के लिए education योग्यता 12 th/I.SC(math, physics, chemistry) पास या Diploma पास होनी चाहिए । दोनो में से एक होनी चाहिए।

IIT college से Btech मे admission के लिए JEE mains और JEE advanced परीक्षा भी क्वालीफाई भी करना जरूरी होता है।

NIT college से Btech मे admission के लिए केवल JEE mains exam क्वालीफाई करना होता है।

साधारण अच्छे Btech college मे admission के लिए entrance exam क्वालीफाई करना होता है।

software engineer kaise bane

software engineer बनने के लिए आपको software engineer ब्रांच से आपको Diploma कोर्स करना चाहिए या Btech कोर्स करना चाहिए।

यदि आप software engineer से Diploma कोर्स करते हो तो आप software जूनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

इसके अलावा यदि आप Software engineer से Btech कोर्स करते हो तो आप Software सीनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

Software या computer science engineer मे Diploma कोर्स के बाद आप Btech कोर्स भी कर सकते हो।

Mechanical engineer kaise bane

Mechanical engineer बनने के लिए आपको mechanical engineer ब्रांच से आपको Diploma कोर्स करना होता है या Btech कोर्स करना होता है।

यदि आप mechanical engineer से Diploma कोर्स करते हो तो आप mechanical जूनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

इसके अलावा यदि आप mechanical engineer से Btech कोर्स करते हो तो आप mechanical सीनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

Mechanical  engineer मे Diploma कोर्स के बाद आप Btech कोर्स भी कर सकते हो।

Electrical engineer kaise bane

Electrical engineer बनने के लिए आपको Electrical engineer ब्रांच से Diploma कोर्स करना होता है या Btech कोर्स करना चाहिए ह।

यदि आप electrical engineer से Diploma कोर्स करते हो तो आप Electrical जूनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

इसके अलावा यदि आप Electrical engineer से Btech कोर्स करते हो तो आप Electrical सीनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

Electrical engineer मे Diploma कोर्स के बाद आप Btech कोर्स भी कर सकते हो।

Civil engineer kaise bane

Civil engineer बनने के लिए Civil engineer ब्रांच मे Diploma कोर्स कर लेना चाहिए है या Btech कोर्स कर लेना आवश्यक है।

आप यदि Civil engineer मे Diploma कोर्स करते हो तो आप Civil जूनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

इसके अलावा  आप यदि Civil engineering मे B.tech कोर्स करते हो तो आप  Civil सीनियर इंजीनियर job के योग्य हो जाते हो।

Civil engineer मे Diploma कोर्स के बाद आप चाहे तो Btech कोर्स के लिए Btech college मे admission ले सकते हो।

Leave a Comment