EMF in hindi,electromotive force in hindi,Back EMF,magnetomotive force in hindi आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन इस आर्टिकल में किया गया है।
Table of Contents
Electromotive force और magnetomotive force का meaning क्या है ?
Electromotive force ( EMF) = विद्युतवाहक बल
magnetomotive force ( MMF) = चुंबकत्ववाहक बल
What is electromotive force in hindi एवं electromotive force का Mathematically द्वारा परिभाषित
विद्युतवाहक बल (Electromotive force or EMF) वास्तव में यह ना ही बल ( force) है और ना ही ऊर्जा है बल्कि यह दो बिंदुओ के बीच का विभवांतर ( potential difference) होती है जो किसी ऊर्जा स्रोत द्वारा किन्ही दो बिंदुओ के बीच उत्पन्न होती है जैसे बैटरी , जनरेटर इत्यादि। यह विभवांतर ( potential difference) किसी चालक तार की मुक्त इलेक्ट्रॉन ( free electron) को एक बिंदु से दूसरी बिंदु तक गतिशील करवाने के लिए जरूरी होती है।
अर्थात विद्युतवाहक बल (Electromotive force or EMF) उस विभवांतर ( potential difference) को प्रदान करती है जिससे मुक्त इलेक्ट्रॉन ( free electron) चालक तार में गति कर पाती है। मुक्त इलेक्ट्रॉन ( free electron) का चालक तार में लगातार गति करना ही विद्युत धारा ( electric current) कहलाता है। अत: विद्युत धारा ( electric current) उत्पादन में विद्युतवाहक बल ( emf) का बहुत बड़ा योगदान है।
आइए अब electromotive force को Mathematically द्वारा समझने की प्रयास करेंगे
विद्युतवाहक बल ( emf) प्रति इकाई आवेश (charge) द्वारा प्राप्त ऊर्जा की मात्रा ( amount) होती है जो किसी परिपथ की आवेश ( charge) को एक बिंदु से दूसरी बिंदु तक गति करवाने के लिए काम करती है।
इसलिए विद्युतवाहक बल ( emf) = E / Q
जहां E = energy in joules , Q = charge in coulombs
(Electromotive force or EMF) विद्युतवाहक बल का कार्य क्या है ?
चूंकि विद्युतवाहक बल ( emf) किसी ऊर्जा स्रोत द्वारा किन्ही दो बिंदुओ के बीच उत्पन्न विभवांतर ( potential difference) होती है इसलिए यदि इन दो बिंदुओ के बीच किसी चालक तार को जोड़ा जाए तो चालक तार मे उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रॉन ( free electron) को गति करवाने का कार्य विद्युतवाहक बल ( emf) करेगा।
चूंकि मुक्त इलेक्ट्रोनो ( free electron) की गति को ही विद्युत धारा कहा जाता है।
इसलिए विद्युत धारा प्रवाहित करने के लिए विद्युतवाहक बल ( emf) का अहम भूमिका है।
(Electromotive force or EMF) विद्युतवाहक बल का उपयोग क्या है ?
बिजली उत्पादन : विद्युतवाहक बल ( emf) का महत्वपूर्ण उपयोग बिजली उत्पादन मे मुक्त इलेक्ट्रॉन (free electron) को गति करवाने के लिए किया जाता है।
विद्युत उपकरणों : विद्युतवाहक बल ( emf) का उपयोग विद्युत उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है।
(Electromotive force or EMF) विद्युतवाहक बल को कैसे उत्पन्न किया जा सकता है ?
विद्युतवाहक बल (EMF) को कई तरीकों से उत्पन्न किया जा सकता है।
चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन ( changing magnetic field) : बदलती चुंबकीय क्षेत्र मे किसी चालक तार को रखने पर चालक तार की सिरो में विद्युतवाहक बल (EMF) उत्पन्न होती है। जनरेटर मे चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन ( changing magnetic field) विधि का उपयोग करके बिजली का उत्पादन किया जाता है।
रासायनिक प्रतिक्रिया ( battery) : बैटरी या रासायनिक प्रतिक्रिया द्वारा भी विद्युतवाहक बल (EMF) उत्पन्न होती है।
प्रकाश के प्रभाव : जब प्रकाश किसी चालक तार पर पड़ती है तो प्रकाश के फोटॉनों के ऊर्जा ही विद्युतवाहक बल (EMF) की उत्पन्न का कारण बनती है। यह प्रक्रिया सौर ऊर्जा पैनल मे बिजली उत्पादन मे किया जाता है ।
What is back emf in hindi
back emf को समझने से पहले विद्युतवाहक बल (EMF) उत्पन्न पर दोबारा नजर डालते हैं। विद्युतवाहक बल (EMF) उत्पन्न होती है जब बदलती चुंबकीय क्षेत्र मे किसी चालक तार को रखा जाता है।
लेकिन यदि किसी चालक तार मे बदलती विद्युत धारा को प्रवाहित ( supply) किया जाए तो उस चालक तार में बनने वाली चुंबकीय क्षेत्र मे भी बदलाव होगी यानी इससे चालक तार में बदलती चुंबकीय क्षेत्र ( changing magnetic field) बनेगी। इस बदलती चुंबकीय क्षेत्र ( changing magnetic field) के कारण चालक तार में जो विद्युतवाहक बल (EMF) उत्पन्न होगी उसे ही back emf कहा जाता है क्यूंकि चालक तार मे जो बदलती विद्युत धारा ( main power) को सप्लाई किया जा रहा है ठीक इसके विपरित back emf अपनी खुद की विद्युत धारा को उल्टी दिशा में प्रवाहित करेगी जो बदलती विद्युत धारा या मुख्य पावर सप्लाई के विपरीत दिशा में होती हैं इसलिए ही इसे back emf कहा जाता है। Back emf द्वारा प्रवाहित विद्युत धारा मुख्य पावर सप्लाई का विरोध करती है इसलिए back emf एक मुख्य पावर सप्लाई के हानि ( loss) का कारण बनती है।
याद रखे विद्युतवाहक बल (EMF) या back emf दोनो ही बदलती चुंबकीय क्षेत्र से ही बनती है लेकिन विद्युतवाहक बल (EMF) का उपयोग विद्युत धारा प्रवाहित करने के लिए आवश्यक है जो घरो की बिजली ( electricity) के लिए जरूरी है जबकि back emf से जो विद्युत धारा प्रवाहित होती है वह अनावश्यक/व्यर्थ है क्यूंकि back emf वाली विद्युत धारा मुख्य पावर सप्लाई वाली विद्युत धारा का विरोध करती है।
What is magnetomotive force in hindi
चुंबकत्ववाहक बल (magnetomotive force) किसी चुंबकीय परिपथ (magnetic circuit) मे चुंबकीय फ्लक्स को प्रवाहित करती है। लौह-चुंबकीय (ferromagnetic) से बनी पदार्थ के चारो ओर जब विद्युत प्रवाहित चालक तार की कुंडल ( coil) को रखा जाता है तब उस पदार्थ से बनी चुंबकीय परिपथ (magnetic circuit) से चुंबकत्ववाहक बल (mmf) द्वारा चुंबकीय फ्लक्स को प्रवाहित करती है।
(Magnetomotive force or MMF) चुंबकत्ववाहक बल का कार्य क्या है ?
चुंबकत्ववाहक बल (mmf) का मुख्य कार्य किसी भी चुंबकीय परिपथ (magnetic circuit) से होकर चुंबकीय फ्लक्स को प्रवाहित कराना।
(Magnetomotive force or MMF) चुंबकत्ववाहक बल का उपयोग क्या है ?
चुंबकत्ववाहक बल (mmf) का उपयोग ट्रांसफार्मर , मोटर , विद्युत चुंबकीय के चुंबकीय परिपथ (magnetic circuit) मे किया जाता है।
(Magnetomotive force or MMF) चुंबकत्ववाहक बल कैसे उत्पन्न होती है ?
जब विद्युत प्रवाहित चालक तार की कुंडल ( coil) को लौह-चुंबकीय (ferromagnetic) पदार्थ से बनी चुंबकीय परिपथ (magnetic circuit) के चारो ओर रखा जाए तो चुंबकीय परिपथ (magnetic circuit) के अंतिम छोर पर चुंबकत्ववाहक बल (mmf) उत्पन्न होती है।