इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट जानकारी, सैलरी, Top 10 कंपनी

कोई भी इंजिनियरिंग ब्रांच में प्लेसमेंट कुछ factor पर निर्भर करती है।इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट जानकारी लेने से पहले आइए उन factor ke बारे मे जाने

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट जानकारी factor

  1. मांग(Demand)

अगर आजकल के मार्केट की ओर नजर दौड़ाएं तो हम पाएंगे की इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स की मांग(Demand) बहुत ज्यादा है।जैसे – मोबाइल,लैपटॉप , कंप्यूटर , इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार । इलेक्ट्रिक बाइक, कार को चार्ज करने के लिए पूरे इंडिया में चार्जिंग पावर स्टेशन बन रहा है।

इसके अलावा आजकल हर बड़ी या छोटी सी छोटी काम करने के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को उपयोग में लाया जा रहा है। यानी जैसे जैसे दुनिया विकसित(Develop) होते जायेगी वैसे ही डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का उपयोग बढ़ेगा । इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस के बिना विकसित होना मुश्किल है। यानी digital India तभी कहलाएगा जब digital device का उपयोग सबसे ज्यादा होगा।

अगर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का मांग (Demand) है तो जाहिर सी बात है नई नई कंपनियां खुलेगी और अभी जो कंपनियां है वो भी नई नई डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को बनाने के लिए ओर ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की जरूरत होगी। अगर कंपनी को इंजीनियर की जरूरत है तो सीधी सी बात है इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट अच्छा ही होगा।

  1. डिजिटल डिवाइस का Importance

अगर किसी डिजिटल डिवाइस द्वारा किसी भी आदमी का समस्या हल होता है तो वैसे डिजिटल डिवाइस की मांग होते रहेगी और उसका importance मार्केट में बना रहेगा।
मार्केट में बहुत सारी डिजिटल डिवाइस की मांग है और भविष्य में होती रहेगी लेकिन वैसे डिजिटल डिवाइस की मांग कभी भी खत्म नहीं होगी जिसकी जरूरत लोगो को है। जैसे– मोबाइल , लैपटॉप और भी बहुत सारी डिजिटल डिवाइस है जिसका उपयोग प्रतिदिन बढ़ रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट जानकारी

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच एक बहुत ही अच्छी ब्रांच है। इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच से यदि आप Diploma या B.tech कर लेते हो तो आप इन 2 क्षेत्र में जॉब कर सकते हो पहला इलेक्ट्रॉनिक्स core sector कंपनी जो इलेक्ट्रोनिक्स का हार्डवेयर को बनाने का काम करती है।इलेक्ट्रोनिक्स का हार्डवेयर को बनाने का काम बहुत सारी कंपनी करती है।
दूसरा इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी (IT) कंपनी या सॉफ्टवेयर कंपनी है। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का IT कंपनी में जॉब करने का अवसर बहुत ही ज्यादा है।

अगर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट जानकारी की बात करे तो ये मुख्यत:2 बातो पर निर्भर करती है

1.Market

मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग की demand पर प्लेसमेंट निर्भर करती है। अगर मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग की demand ज्यादा है तो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर की प्लेसमेंट भी ज्यादा होगी और मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की demand उपर दिए गए प्लेसमेंट factor पर निर्भर करती है।

2.College

Top college मे पढ़ने वालो के लिए प्लेसमेंट अवसर

Top इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट का अवसर बहुत ही ज्यादा है।अच्छी सैलरी देने वाली कंपनी में प्लेसमेंट पाने के लिए आपको टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे–IIT, NIT & other Top enginnering कॉलेज मे पढ़ाई करनी चाहिए।

इसके अलावा आपको कोर सेक्टर कंपनी के रिसर्च और डिवेलपमेंट depart मे जाना चाहिए जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के हार्डवेयर को बनाती है। रीसर्च और डिवेलपमेंट ( Reserach and Development) डिपार्टमेंट में यदि आपकी प्लेसमेंट होती है तो आपको सभी डिपार्टमेंट से सबसे ज्यादा सैलरी मिलेगा।

साधारण college मे पढ़ने वालो के लिए प्लेसमेंट अवसर

साधारण इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट का अवसर Top इंजीनियरिंग कॉलेज के तुलना में थोड़ी कम होती है । यदि आप साधारण कोई भी कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री ली हैं तो आपको GATE(Rank 500) एग्जाम क्वालीफाई करना चाहिए जिससे आपके प्लेसमेंट के अवसर बढ़ जायेंगे। Public Sector Undertaking (PSU) जैसे company GATE क्वालीफाई स्टूडेंट का डायरेक्ट recuirment या प्लेसमेंट देती है।

अगर आप अच्छे कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री नही ले पाते हो और आप GATE एग्जाम भी क्वालीफाई नही कर पाते हो तो आप IT कम्पनी की ओर जा सकते हो।क्यूंकि IT कंपनियां बहुत सारी है। अच्छी जॉब के लिए आप Indian Engineering service (IES) मे जा सकते हो जो भारत सरकार की सबसे ऊंची इंजीनियरिंग सर्विस है।इसके अलावा आप बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग गवर्नमेंट जॉब की ओर भी जा सकते हो। government जॉब पाने के लिए आपको अलग अलग gov. जॉब प्रतियोगिता एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।

Electronics engineering सैलरी की एक झलक आइए देखें

  1. IIT से प्लेसमेंट होने पर आपको average सैलरी 15 lakh per year मिलता है और ये डिपार्टमेंट के उपर निर्भर करती है।

सबसे ज्यादा सैलरी core सेक्टर कंपनी के रिसर्च (Reserach) & डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में दी जाती है जो सालाना करोड़ रूपए से भी अधिक दिया जाता है।

  1. NIT से प्लेसमेंट होने पर आपको average सैलरी 10 lakh per year
  2. साधारण कॉलेज से प्लेसमेंट होने पर आपको average सैलरी 3 lakh per year
  3. Off campus सैलरी
    10,000 से 20,000 रुपया के बीच आपको मिल सकता है।
  4. Government जॉब starting average सैलरी 80,000 per month । Government जॉब के लिए आपको प्रतियोगिता एग्जाम देना होता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर प्लेसमेंट देने वाली Top 10 कंपनी

  • Intel core सेक्टर कंपनी
  • Qualcomm Snapdragon core सेक्टर कंपनी
  • Google
  • Microsoft
  • BROADCOM core सेक्टर कंपन
  • CISCO core सेक्टर कंपनी
  • National instruments
  • Samsung
  • DELL
  • Microsemi

Related post

Leave a Comment