Interview & Viva के लिए 99% success रणनीति के साथ ITI electrician interview questions in hindi | Electrical interview questions in hindi,Diploma इलेक्ट्रिकल जॉब इंटरव्यू questions
Table of Contents
क्या आपको PDF चाहिए ? तो अभी प्राप्त करे Electrician interview questions का एक PDF free मे
Electrician Interview questions का Answer के साथ PDF प्राप्त करने के लिए अभी इस व्हाट्सएप लिंक द्वारा contact करे — WhatsApp Now और आज ही से electrician interview की तैयारी शुरू कर दे । Email – [email protected]
हमारे PDF के लाभ:-
(1) 2023 तक पूछे गए ( previous ) और पूछे जा सकने वाले important questions Bank PDF
(2) विस्तारपूर्वक व्याख्या के साथ Answer
(3) 400 से भी अधिक question और बहुत सारे ऐसे topics को शामिल किया गया है जिससे आपकी electrical मे basic concepts क्लियर होगी।
(4) इस PDF को ऐसा बनाया गया है की इसे पढ़ने से आपकी Electrical knowledge बढ़ेगी एवं electrical को समझने मे मदद मिलेगी जिससे किसी भी प्रकार की प्रश्न का उत्तर दे पाओगे।
दोस्तो अगर आपको ITI Electrician या (Diploma, B.tech) electrical engineering Job Interview में 99% success पाना है तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है की कंपनी के इंटरव्यू में जो question पूछा जाता है वो किस आधार पर पूछा जाता है तो आधी समस्या यही आपकी हल हो जाति है और इस आधारित टॉपिक या विषय संबंधित ही आपको question का collection करना है।
दोस्तो अगर आप electrician viva questions की तैयारी कर रहे हो या engineering electrical viva questions or Diploma electrical viva questions तीनो में ही नीचे दिए गए questions आपके लिए बेहतर होगी।
question का collection करने के लिए आप internet और books दोनो का सहारा ले सकते हैं बस आपको अपने कंपनी आधारित या कंपनी में लगे इलेक्ट्रिकल सिस्टम topic या विषय संबंधित question को ही collection करना है।
अगर आप Electrician ट्रेड में ITI किए हो या इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा इंजीनियरिंग किए हो या इलेक्ट्रिकल में डिग्री इंजीनियरिंग किए हो, सभी के लिए interview मे basic इलेक्ट्रिकल और generation, transmission लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से संबंधित बेसिक question पूछा जाता है।
Electrician और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब इंटरव्यू में Question एक समान type का ही पूछा जाता है बस फर्क इतना होता है की Electrician मे ज्यादा depth या उतना डिटेल्स में नहीं पूछा जाता है जीतना की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूछा जाता है।
Electrician या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंटरव्यू में शुरुवात साधारण question से ही होती है पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में यदि आप पहला question का सही जवाब देते हो तब उसी question का answer से ही दूसरा सवाल पुछा जा सकता है ऐसे question पूछने का तात्पर्य है की आपसे जो पहला question पूछा गया उसका केवल answer ही पता है या आपको उस question का depth knowledge भी है ये जानने के लिए पूछा जाता है।
दोस्तो किसी भी कंपनी के इंटरव्यू में पास या success होने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना आवश्यक है की कोई भी कंपनी के इंटरव्यू में जो question पूछा जाता है वो किस आधार पर पूछा जाता है ।
मैं iti electrician viva questions या engineering electrical viva questions की तैयारी कैसे करूं ?
दोस्तो electrician या electrical viva मे जो questions पूछा जाता है वो केवल दो ही आधार पर questions पूछा जाता है पहला Basic electrical से संबंधित questions पूछा जाता है जो इस आर्टिकल के नीचे में कुछ basic electrical qustions दिए गए एवं दूसरी आपके subject से संबंधित questions पूछा जाता है।
मैं इलेक्ट्रीशियन इंटरव्यू की तैयारी कैसे करूं? या मैं इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू की तैयारी कैसे करूं?
दोस्तो ITI Electrician या electrical job interview में प्राय: तीन तरीको के आधार पर विषय को चयन करके उस विषय से संबंधित question पूछा जाता है। आइए इस तीन तरीका को समझे और इन तरीकों के आधार पर आप इंटरव्यू की तैयारी करे।
Interview मे success रणनीति का पहला तरीका
कोई कोई कंपनी में Electrician या इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में जो question पूछा जाता है वो लगभग अलग अलग इलेक्ट्रिकल topic से पूछा जा सकता है। जैसे –बेसिक इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रिकल मशीन,कंट्रोल सिस्टम, मेजरमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन, पावर प्लांट जेनरेशन topic, ट्रांसमिशन लाइन संबंधित और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन संबंधित topic से पूछा जाता है।
इसमे आपको नीचे दिए गए सारे topic या विषय संबंधित question पूछा जा सकता है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम कंपनियों में पूछा जाता है।
Interview मे success रणनीति का दूसरा तरीका
सभी कंपनी में प्राय: ट्रांसफॉर्मर से जो लाइन कंपनी के अंदर यानी incoming कंट्रोल पैनल में आती है और out going कंट्रोल पैनल से प्लांट के अंदर लगे मोटर या विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल उपकरण तक जाति है तो ट्रांसफार्मर से प्लांट में लगे इलेक्ट्रिकल उपकरण तक आने वाले सारे इलेक्ट्रिकल topic या विषय संबंधित question पूछा जा सकता है और ऐसा इलेक्ट्रिकल सिस्टम प्राय: हर कंपनी में होती है इसलिए लगभग सभी प्रकार की कंपनी कुछ सीमा तक इलेक्ट्रिकल सिस्टम में एकसमान सा होती हैं।इसलिए सभी कंपनी में पूछे जाने वाले कुछ एकसमान सा topic या विषय संबंधित Question होते हैं जैसे– ट्रांसफॉर्मर,कंट्रोल पैनल,circuit breaker MCB,DPST,TPST, relay, starter, motor, डीजल जेनरेटर, star-delta connection आदि topic या विषय संबंधित question पूछा जा सकता है।
Interview मे success रणनीति का तीसरा तरीका
किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने से पहले ये ध्यान में रखना बेहद जरूरी है की आप किस तरह की कंपनी के लिए interview देने जा रहे हो । कंपनी के आधार पर question पूछा जाता है जैसे अगर आप substation job interview के लिए जा रहे हैं तो आपको substation मे लगे इलेक्ट्रिकल उपकरण , ट्रांसमिशन लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन संबंधित ज्यादा question पूछा जा सकता है क्यूंकि ये सभी topic substation से जुड़े हुए हैं।
कुछ कुछ कंपनी ऐसी भी होती है जिसका इलेक्ट्रिकल सिस्टम कुछ सीमा तक दूसरे कंपनी से मिलती है लेकिन उसकी production department मे या प्लांट में कुछ special इलेक्ट्रिकल उपकरण या इलेक्ट्रिकल मशीन लगे रहते हैं जो माल के production के आधार पर लगी रहती हैं और यही special इलेक्ट्रिकल उपकरण या इलेक्ट्रिकल मशीन दूसरे कंपनियों में नहीं होते हैं।
इसलिए आपको सबसे पहले company के बारे में जानकारी लेना अति आवश्यक है। आप offline और online दोनो प्रकार से कंपनी के बारे में जानकारी लीजिए और इसके आधार पर ही इंटरव्यू में कंपनी के आधार पर पूछे जा सकने वाले question का तैयारी कीजिए।
किसी भी कंपनी में आपसे जो question पूछा जाता है वो इस आधार पर पूछा जाता है की जो Interviewer होता है वो आपसे यह जानने का कोशिश करता है की आपको उस कंपनी जिसमे आप इंटरव्यू देने जा रहे हो उस कंपनी में लगे इलेक्ट्रिकल सिस्टम और उपकरण के बारे में आपको बेसिक जानकारी कितनी है।
यहां Electrician या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग interview मे पूछे जाने वाले सवाल से संबंधित सभी विषय को दिया गया है ? यहां सभी प्रकार के industry मे पूछे जा सकने वाले सभी विषय वस्तु को दिया गया है आपको अपने industry के आधारित विषय को ध्यान में रखकर सवाल के जवाब का तैयारी करे।
Note: दोस्तो नीचे electrician और इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू question और answer से संबंधित सबसे ज्यादा पुछे जाने वाले topic या विषय वस्तु दिए गए हैं आप अपने कंपनी के आधार पर topic या विषय वस्तु को चयन करके खुद से अपने कंपनी के आधार पर question और answer का अच्छी तैयारी कर सकते हो।
नीचे दिए गए topic या विषय से संबंधित question के अलावा भी दूसरे विषय से संबंधित question पूछा जा सकता है यदि कोई कंपनी में special इलेक्ट्रिकल उपकरण या special मशीन लगी हो तो और यही आपको पता करने की जरूरत है और इसके आधार पर question का collection करे।
इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग इंटरव्यू में नीचे दिए गए टॉपिक या विषय से संबंधित अधिकतर question पूछा जाता है।
- बेसिक इलेक्ट्रिकल से संबंधित विषय
- करेंट & इलेक्ट्रिसिटी और ओम का नियम
- Electrostatics and capacitance
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म और मैग्नेटिज्म
- Three phase system
- इलेक्ट्रिकल मशीन से संबंधित विषय
- जेनरेटर , Alternator
- DC जेनरेटर और DC motor
- Transformer & transformer losses
- Power जेनरेशन,ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन से संबंधित विषय
- इलेक्ट्रिकल instruement and measurement से संबंधित विषय
- इलेक्ट्रिकल switch gear and protection से संबंधित विषय
- लाइन cables
- Utilization of electrical energy
- Industrial drives
- Electric traction
- Electrical engineering materials
ITI lectrician interview questions in hindi & (Diploma , B.tech) engineering electrical interview questions in hindi और viva questions
Electrician Interview questions के Question bank का 4 PDF प्राप्त करने के लिए हमारे इस व्हाट्सएप लिंक द्वारा contact करे — Our WhatsApp link और मैसेज करें या Email करे – [email protected]
बेसिक इलेक्ट्रिकल से पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण सवाल
Interview questions 1 :- Voltage kya hai ?
Answer:- किसी इलेक्ट्रिक field मे एक यूनिट चार्ज को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य को वोल्टेज (Voltage ) कहा जाता है।
वोल्टेज एक ऐसी विद्युत दाब या pressure है जिसके फलस्वरुप इलेक्ट्रॉन एक निश्चित दिशा में प्रवाह होने लकती है।
Interview questions 2 :- Potential difference kya hai ?
Answer:- दो बिंदुओं मे स्थित इलेक्ट्रिक चार्ज के बीच कुल energy का अंतर (difference) को ही potential difference या विभवांतर कहा जाता है।
इलेक्ट्रिक field के किसी एक बिंदु मे स्थित इलेक्ट्रिक चार्ज की high potential energy और दुसरी बिंदु मे स्थित इलेक्ट्रिक चार्ज की low potential energy ही उन दोनो के बीच का potential difference कहलाता है।
Interview questions 3 :- EMF kya hota hai ?
Answer:- किसी इलेक्ट्रिक पावर source के खुले परिपथ मे बनने वाले potential difference को ही electromotive (emf) कहा जाता है।
Electro motive force (EMF) बैटरी के सेल या किसी coil को परिवर्तनीय चुंबकीय क्षेत्र मे रखने पर उत्पन्न होती है।
Interview questions 4 :- Electromotive force (emf) और Voltage मे क्या अंतर है ?
Answer:- Potential difference या वोल्टेज के कारण किसी close चालक सर्किट में इलेक्ट्रॉन flow होती है जबकि emf open सर्किट पावर source का Potential difference होती है।
Emf एक निश्चित दो open electrodes टर्मिनल में ही बनती है जबकि वोल्टेज close electrodes चालक के कोई भी दो बिंदुओं के बीच बनती हैं।
वैसे potential difference जिनसे कुछ कार्य होती है या कार्य किया जाता है वो voltage कहलाता है। जबकि वैसे potential difference जिनसे वर्तमान समय कुछ कार्य नहीं किया जा रहा हो emf कहलाता है।
Emf मान हमेशा बड़ी होती है जबकि वोल्टेज या potential difference का मान हमेशा emf से छोटी होगी।
Interview questions 5 :- Voltage और potential difference मे क्या अंतर होता है ?
Answer:- दो अलग अलग बिंदु पर स्थित इलेक्ट्रिक चार्ज के बीच potential energy का अंतर को potential difference कहा जाता है। जबकि voltage , एक यूनिट चार्ज को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य होती है।
Interview questions 6 :- Electric Current kya hai ?
Answer:- Electric Current इलेक्ट्रॉन के प्रवाह से उत्पन्न होती है।
OR
इलेक्ट्रिक चार्ज के प्रवाह की दर को इलेक्ट्रिक करेंट कहा जाता है।
Interview questions 7 :- Voltage और electric current मे संबंध क्या है?
Or ohm ka niyam kya hai ?
Answer:- अगर किसी धातु में भौतिक अवस्था जैसे ताप , दाब आदि नियत रहे तो वोल्टेज इलेक्ट्रिक करेंट के समानुपाती होता है।
Interview questions 8 :- conductor और resistance मे क्या संबंध है ?
Answer:- चालकता और प्रतिरोध एक दूसरे के वयुत्क्रनुपाती होता है।
अर्थात एक दूसरे के विपरीत है क्यूंकि चालकता करेंट को आसानी से जाने देता है वही प्रतिरोध करेंट को रोकता है।
Interview questions 9 :- Resistor ka upyog qun kiya jata hai ?
Answer:- Resistor का उपयोग इलेक्ट्रिक करेंट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है क्यूंकि इलेक्ट्रिकल उपकरण या इलेक्ट्रोनिक उपकरण की अपनी अलग अलग current rating होती है और perfect current rating पर ही उपकरण भली भांति कार्य करती है।
Interview questions 10 :- Parallel and series connection me kya antar hai?
Answer:- Parallel और series कनेक्शन एक दूसरे के विपरीत है।
Parallel कनेक्शन में वोल्टेज एक समान होती हैं लेकिन करेंट एक समान नहीं होती है।
उसके विपरीत series कनेक्शन में वोल्टेज एक समान नहीं होती लेकिन करेंट एक समान होती है।
Parallel कनेक्शन में यदि कोई उपकरण खराब हो जाति है तो भी परिपथ में लगी दूसरी उपकरण बंद नहीं होगी ।
इसके विपरित series कनेक्शन में यदि एक उपकरण भी खराब हो जाति है तो परिपथ की सारी उपकरण बंद हो जाएगी।
Interview questions 11 :- Electric flux kya hota hai ?
Answer:- Electric field मे स्थित किसी सतह के लंबवत गुजरने वाली वैद्युत बल रेखाओं की कुल संख्या को Electric flux कहा जाता है।
Interview questions 12 :- Electricity कितने प्रकार के होते हैं ?
Answer:- Electricity दो प्रकार के होते हैं–
- 1. Statics electricity
- 2. Current electricity
Interview questions 13 :- Current electricity कितने प्रकार के होते हैं ?
Answer:- Current electricity दो प्रकार के होते है
- 1. Alternating current
- 2. Direct current
Interview questions 14 :- Alternating current (AC ) क्या है?
Answer:- alternating current या AC current उसे कहते है जिस current की दिशा (direction) हमेशा बदलती रहती है। AC current हमेशा दो दिशा मे flow होती हैं पहला forward direction और दूसरी reverse direction। Forward direction को positive cycle और reverse direction को negative cycle से दर्शाया जाता है ।
Interview questions 15 :- Direct current क्या है?
Answer:- Direct current या DC current उसे कहते हैं जिसकी दिशा कभी नहीं बदलती है अर्थात DC हमेशा एक ही दिशा में flow होती है।
Interview questions 16 :- static electricity और current electricity मे क्या अंतर है।
Answer:- static electricity वैसे electricity होती है जो स्थिर होती है जबकि current electricity हमेशा flow होती है।
Interview questions 17 :- क्या atom के सभी इलेक्ट्रोन द्वारा इलेक्ट्रिक current उत्पन्न होती है ?
Answer:- नही atom के केवल free electron द्वारा electric current उत्पन्न होती है।
Interview questions 18 :- Free electron क्या होती है?
Answer:- वैसे electron जो एक atom से दूसरी atom मे जा सकती है एवं यह किसी भी atom के साथ permanently attached नही होते हैं।
Interview questions 19 :- Electrician और Electrical engineer में क्या अंतर है ?
Answer:- electrician का काम Electrical उपकरण एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम को बनाना उसकी मरम्मत करना और इलेक्ट्रीकल सिस्टम को नियंत्रित करना होता है जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम की क्षेत्र बहुत बड़ी है लेकिन electrical engineer का मुख्य काम किसी प्रोजेक्ट के लिए इलेक्ट्रिकल सिस्टम और उपकरण को create , डिजाइन, टेस्ट एवं उसको observation करने का काम होता है एवं साथ साथ किसी कंपनी मे लगी इलेक्ट्रिकल सिस्टम की निरीक्षण करने का भी काम होता है।
Interview questions 20 :- Electricity को उत्पन्न कैसे किया जाता है ?
Answer:- statics electricity को घर्षण (friction) द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है।
current electricity को बैटरी द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है।
current electricity को जनरेटर द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है।
current electricity को फोटो इलेक्ट्रिक cell द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है।
Interview questions 21 :- Transformer को KVA मे क्यूं मापा जाता है kW मे क्यूं नही ?
Answer:- kW से इलेक्ट्रिक load उपकरण को मापा जाता है जो real मे power का consume करती है एवं जिसके परिणामस्वरूप load द्वारा कुछ कार्य होती है इसलिए इसे working power भी बोला जाता है जबकि KVA से वैसे इलेक्ट्रिक उपकरण या मशीन को मापा जाता है जिसकी power को पूरे इलेक्ट्रिकल सिस्टम मे load द्वारा उपयोग किया जा सकता है । वास्तव में kVA power वाली मशीन यह खुद से real मे power का consume करके कोई कार्य नहीं करती है बल्कि यह पूरे इलेक्ट्रिकल सिस्टम में Load को चलाने वाली power को प्रदर्शित करती है।
kVA Power वाली मशीन खुद power का consume नही करती है इसलिए यह पूरी तरह से Power Factor से स्वतंत्र ( independent ) होती है इसलिए इस तरह की मशीन के power की कैलकुलेशन मे power factor को गुना नही किया जाता है इसलिए इसकी पावर को kVA से प्रदर्शित किया जाता है जबकि kW Power वाली इलेक्ट्रिक उपकारा real मे power का consume करती है इसलिए इस तरह की इलेक्ट्रिक उपकरण के power की कैलकुलेशन मे power factor को भी गुना किया जाता है इसलिए इसकी पावर को kW से मापा जाता है।
Actual power या real power (AC) = VI cosɸ (kW) (जहां cosɸ = power factor)
Apparent power (kVA) x power factor (pf) = real power या actual power (kW)
विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक load के कारण power factor घटती और बढ़ती है इसलिए हमेशा इलेक्ट्रिक load के साथ power factor का भी कैलकुलेशन किया जाता है इसलिए इसकी पावर kW मे मापी जाती है।
इलेक्ट्रिक load के द्वारा ही real power consume करके कोई कार्य होती है।
Interview questions 22 :- Motor को kW जबकि generator को kVA क्यूं मापा जाता है ?
Answer:- motor इलेक्ट्रिक मशीन real power consume करके कोई कार्य करती है इसलिए इससे power factor मे परिवर्तन होती है जिसके परिणामस्वरूप motor की power कैलकुलेशन मे power factor को गुना किया जाता है इसलिए इसकी पावर kW मे मापी जाती है।
Actual power या real power (AC) = VI cosɸ (kW) (जहां cosɸ = power factor)
जबकि generator मशीन real मे खुद power का consume नही करती है बल्कि जनरेटर मशीन का kVA पावर पूरे इलेक्ट्रिकल सिस्टम के load को चलाने के लिए होता है । Generator मशीन खुद power consume नही करती इसलिए यह पूरी तरह से power factor से independent है इसलिए इसकी power कैलकुलेशन मे power factor (cosɸ) को हटाया जाता है इसलिए इस तरह की पावर को kVA मापा जाता है ।
Apparent power (kVA) x power factor (pf) = real power या actual power (kW)
Interview questions 23 :- apparent power क्या होती है?
Answer:- active power या real power को reactive power के साथ vector sum करने पर apparent power निकलती है वास्तव में यह कोई real power या working power नही होती है जिसे kVA मे मापा जाता है जैसे ट्रांसफार्मर की पावर को भी apparent power कहा जाता है इसलिए इस प्रकार के पावर को kVA मे मापा जाता है।
Interview questions 24 :- Active power या real power से आप क्या समझते हो ?
Answer:- active power या real power वास्तविक पावर होती है जो इलेक्ट्रिक load द्वारा consume होती है जिसके परिणामस्वरूप कुछ कार्य होती है। इस प्रकार के power को kW मे मापा जाता है।
Interview questions 25 :- Reactive power क्या है ?
Answer:- Reactive power एक negative power होती है जिसका उपयोग magnetic field बनने के लिए load मे जरूरत होती है। इस प्रकार की reactive power से real (वास्तव) में load पर किसी भी प्रकार की actual कार्य नहीं होती है। Reactive power को kVAR से मापा जाता ह
Interview questions 26 :- Semiconductor क्या है?
Answer:- semiconductor एक ऐसे पदार्थ होती है जिसकी चालकता तापमान पर निर्भर करती है। जैसे 0 केल्विन पर यह एक insulator की तरह कार्य करती है और 50⁰C पर एक चालकता की तरह कार्य करती है। शुद्ध अर्धचालक मे doping की गई impurity पर भी चालकता निर्भर करती है। जैसे n type semiconductor और p type semiconductor।
Interview questions 27 :- n type semiconductor क्या है ?
Answer:- शुद्ध अर्धचालक मे यदि pentavalent impurity को मिला कर इलेक्ट्रॉन की majority को बढ़ाया जाता है तो इसे n type semiconductor कहा जाता है।
Interview questions 28 :- p type semiconductor क्या है?
Answer:- शुद्ध अर्धचालक में यदि trivalent impurity को मिला कर holes की majority को बढ़ाया जाये तो उसे p type semiconductor कहा जाता है।
Interview questions 29 :- Energy level क्या होता है?
Answer:- एक isolated atom के प्रत्येक इलेक्ट्रोन अपनी अपनी subshell में न्यूक्लियस की चक्कर लगाती रहती है। इन्ही subshell को ही परमाणुओ की Energy level कहा जाता है जो fixed होती है।
Interview questions 30 :- Energy band क्या होती है?
Answer:- एक से अधिक atom पास होने से इलेक्ट्रॉन की subshell या energy level बिखर जाति है । अत: इलेक्ट्रॉन की fixed energy level बिखर के एक band के रूप ले लेती है। जिसे energy band कहा जाता है।
Interview questions 31 :- इलेक्ट्रिक करेंट किस प्रकार की चार्ज कैरियर से बनती है ?
Answer:- इलेक्ट्रिक करेंट negative चार्ज कैरियर और positive चार्ज कैरियर दोनो प्रकार की चार्ज कैरियर से बनती है।
electric wire (तार) में negative चार्ज कैरियर (इलेक्ट्रोन) से इलेक्ट्रिक करेंट बनती है।
Interview questions 32 :- Conventional करेंट direction और इलेक्ट्रॉन की गति का direction विपरीत क्यूं है ?
Answer:- जब सबसे पहले इलेक्ट्रिक करेंट की खोज की गई थी तब करेंट की direction को positive से negative की ओर बताया गया था जिसे conventional करेंट direction बताया गया और दुनिया की सभी Science किताबो मे भी इसी करेंट की इसी डायरेक्शन का उपयोग करके थ्योरी को बनाया गया लेकिन इसके बाद जब मेटल पदार्थ या तारो (wire) मे इलेक्ट्रॉन की गति की दिशा का खोज की गई तो पता चला की इलेक्ट्रॉन की गति हमेशा Negative से positive की ओर होती है इसके साथ ही मेटल पदार्थ या तार (wire) मे करेंट, इलेक्ट्रोन की निश्चित दिशा मे गति को ही करेंट कहा जाता हैं इसलिए यदि इलेक्ट्रॉन की गति की डायरेक्शन Negative से positive होती है तो करेंट की डायरेक्शन भी negative से positive की ओर होना चाहिए। वास्तव मे यही होती है।
conventional करेंट डायरेक्शन के आधार पर बहुत सारी थ्योरी बन चुकी थी इसलिए अब उसको बदलना बहुत मुश्किल काम है इसलिए conventional करेंट डायरेक्शन को वैसे ही रहने दिया गया और इसका उपयोग आज कल भी सर्किट डिजाइन में और किताबो में भी यही उपयोग किया जाता है लेकिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जानते हैं करेंट की वास्तविक डायरेक्शन को।
Interview questions 33 :- न्यूट्रल वायर क्या होता है ?
Answer:- इलेक्ट्रिक करेंट को flow करवाने के लिए बंध परिपथ (Close circuit ) का होना जरूरी है। फेज वायर और न्यूट्रल वायर द्वारा किसी भी सर्किट को Close circuit बनाया जाता है।
Power generation system से इलेक्ट्रिक करेंट Phase वायर के माध्यम से करेंट आती है जबकि न्यूट्रल वायर से करेंट वापस पावर जेनरेशन system मे चली जाति है। करेंट flow होने के लिए करेंट को आने का रास्ता और वापस जाने का रास्ता मिलना चाहिए तभी ही करेंट प्रवाहित होगी। करेंट को वापस जाने का रास्ता न्यूट्रल वायर से ही मिलता है।
Interview questions 34 :- Three phase मे न्यूट्रल वायर क्यों नहीं होता ?
Answer:- three phase मे तीन वायर होती है जो ट्रांसफार्मर में delta connection और star connection द्वारा तीनो वायर R,Y,B आपस में जुड़े हुए (connected ) रहते हैं।
वैसे हम सभी जानते हैं की इलेक्ट्रिक करेंट को power generation system से आने के लिए phase वायर और वापस जाने के लिए न्यूट्रल वायर की जरूरत होती है।
Three phase वायर में तीन वायर R,Y,B होती है।
यदि किसी समय R , phase वायर का काम करती है तो उसी समय बाकी दोनो वायर Y और B न्यूट्रल वायर का काम करती है ।
यदि किसी समय Y , phase वायर का काम करती है तो उसी समय बाकी दोनो वायर R और B न्यूट्रल का काम करती है।
यदि की समय B , phase वायर का काम करती है तब उसी समय बाकी दोनो वायर R और Y न्यूट्रल वायर का काम करती है।
Three phase मे R,Y,B तीनो वायर की phase और न्यूट्रल हमेशा बदलती रहती है इसलिए इसे केवल Three phase कहा जाता है।
Interview questions 35 :- Extra High Tension लाइन क्या है?
Answer:- Extra High Tension लाइन 33000 volt या 33kv से उपर वोल्टेज वाली ओवरहेड लाइन को ही extra High Tension लाइन कहा जाता है।
Interview questions 36 :- HT लाइन और LT लाइन क्या है?
Answer:- HT – High Tension line
11 kv से 33 kv तक हाई वोल्टेज वाली लाइन को High Tension line कहा जाता है।
LT – Low tension line
1000 volt या 1 kv तक low वोल्टेज लाइन को low tension line कहा जाता है।
Interview questions 37 :- Transmission line क्या है?
Answer:- पावर प्लांट में उत्पादित बिजली को जेनरेशन सबस्टेशन से पावर ग्रिड फिर पावर ग्रिड से distribution सबस्टेशन तक बहुत ही हाई वोल्टेज बिजली का स्थानांतरण किया जाता है उसे ही Transmission line कहा जाता है।
Interview questions 38 :- Distribution line क्या है ?
Answer:- Transmission line से आने वाली electricity का जब बिजली वितरण कंपनियों द्वारा जिस लाइन के माध्यम से बिजली को बांटने का काम किया जाता है उसे Distribution Line कहा जाता है।
Interview questions 39 :- Overhead line क्या है ?
Answer:- transmission line और distribution जैसी लाइन जो बड़े बड़े खंबे ( pole) द्वारा भूमि के ऊपर से जानी वाली सभी प्रकार की लाइन को Overhead line कहा जाता है।
Interview questions 40 :- Circuit Breaker क्या है ?
Answer:- Circuit Breaker एक इलेक्ट्रिकल सर्किट safety डिवाइस है जो short-circuit या ओवर करेंट से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Interview questions 41 :- MCB सर्किट ब्रेकर क्या है ?
Answer:- MCB को Miniature Circuit Breaker कहा जाता है जो एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल सर्किट safety डिवाइस है और यह low power इलेक्ट्रिकल सिस्टम को short-circuit या ओवर करेंट से बचाने के लिए उपयोग किया जाता है इसलिए इसका उपयोग domestic क्षेत्र में किया जाता है।
Interview questions 42 :- MCCB सर्किट ब्रेकर क्या है ?
Answer:- MCCB को Molded Case Circuit Breaker कहा जाता है जो यह भी एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल सर्किट safety डिवाइस है और यह high power इलेक्ट्रिकल सिस्टम को ओवर करेंट से बचाने के लिए उपयोग किया जाता है इसलिए इसका उपयोग इंडस्ट्रियल क्षेत्र में किया जाता है।
Interview questions 43 :- RCB सर्किट ब्रेकर क्या है ?
Answer:- RCB को Residual Current Breaker कहा जाता है। यह भी एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल सर्किट safety डिवाइस है जो इलेक्ट्रिकल सिस्टम मे current leakage होने से होने वाले नुकसान से बचाता है जैसे आदमी को electric shock लगने पर इलेक्ट्रिकल सिस्टम को disconnects करना।
Interview questions 44 :- ट्रांसफार्मर मुख्यत: कितने प्रकार के होते हैं ?
Answer:- ट्रांसफार्मर मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं।
- Stepup ट्रांसफार्मर
- Stepdown ट्रांसफॉर्मर
Interview questions 45 :- घर के वायरिंग में लगाए जाने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरण क्या क्या है ?
Answer:-
(1) मुख्य वितरण बोर्ड (Main Distribution Board, MDB) : मुख्य वितरण बोर्ड (MDB) मे मुख्य स्विच (Main Switch) , fuse, MCB, और RCD होती है। मुख्य वितरण बोर्ड (MDB) मे incoming बिजली आती है इसके बाद बिजली को घरों के विभिन्न उपकरणों तक मुख्य वितरण बोर्ड (MDB) द्वारा वितरण किया जाता है।
(2) मुख्य स्विच (Main Switch): मुख्य स्विच का उपयोग घर का मुख्य पावर सप्लाई को ON/OFF करने के लिए किया जाता है। मुख्य स्विच को घर के मुख्य वितरण बोर्ड (Main Distribution Board, MDB) में लगाया जाता है।
(3) फ्यूज (Fuse): किसी कारणवश जरुरत से अधिक विद्युत धारा प्रवाहित होने पर फ्यूज (Fuse) पिघल जाती है जिससे विद्युत परिपथ को सुरक्षा (safety ) मिलती है। इसको भी घर के मुख्य वितरण बोर्ड (Main Distribution Board, MDB) में लगाया जाता है।
(4) MCB (Miniature Circuit Breaker): यदि किसी कारणवश विद्युत धारा का प्रवाह अधिक हो जाता है, तो MCB ट्रिप हो जाती है इसलिए बिजली का प्रवाह रुक जाता है और इलेक्ट्रिक दुर्घटना से बच सकते हैं।इसको भी घर के मुख्य वितरण बोर्ड (Main Distribution Board, MDB) में लगाया जाता है।
(5) RCD (Residual Current Device): यदि किसी कारणवश बिजली लीक हो जाती है तो यह MCB ट्रिप हो जाती है जिससे बिजली का प्रवाह रुक जाता है। इसको भी घर के मुख्य वितरण बोर्ड (Main Distribution Board, MDB) में लगाया जाता है।
(6) तार (Wire): तार का उपयोग बिजली को एक उपकरण से दूसरे उपकरण में ले जाने के लिए किया जाता है।
(7) स्विच (Switch): स्विच का उपयोग बिजली के उपकरण को बंद और चालू करने के लिए किया जाता है।
(8) सॉकेट (Socket): सॉकेट का उपयोग किसी भी प्लग वाली उपकरण को सॉकेट के साथ जोड़कर चालू किया जाता है।
( 9) क्लैम्प (Clamp): क्लैम्प का उपयोग तार के सिरो को एक साथ पकड़कर रखती है।