All branch & electrical (JE) जूनियर इंजीनियर की तैयारी कैसे करे,यानी JE प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी करने या JE एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए कुछ रणनीति की आवश्यकता है। JE प्रतियोगिता परीक्षा पास करने की रणनीति को हमलोग कुछ important Factor द्वारा समझेंगे।
Factor 1–जूनियर इंजीनियर की तैयारी से संबंधित रणनीति एवं competition एग्जाम में अपनी ब्रांच से पूछे जाने वाले प्रश्न का syllabus जानना
JE प्रतियोगिता पेपर syllabus को अच्छी तरह analysis करना & साथ ही उस प्रतियोगिता में पूछे गए previous year question का analysis भी आपको अच्छी तरह कर लेना है।
सबसे पहले तो आपको ये पता करना है की आपको कोन सी JE job प्रतियोगिता का एग्जाम देना है और उसका पेपर syllabus क्या है। मैं आपको बता दूं कि अलग अलग JE/AE जॉब प्रतियोगिता एग्जाम में अपना ब्रांच से संबंधित जो question पूछा जाता है वह सभी JE/AE एग्जाम में अलग अलग रहता है और सबसे ज्यादा मार्क्स का question ब्रांच या टेक्निकल से संबंधित ही पूछा जाता है इसलिए अपना ब्रांच पेपर का तैयारी अच्छी तरह कर लेना चाहिए। Nontech रीजनिंग और जनरल नॉलेज से संबंधित question कम पूछा जाता है।
अपना ब्रांच पेपर को अच्छी तरह तैयारी करने के लिए आपको ये पता होना चाहिए की ब्रांच पेपर में कोन कोन से विषय से संबंधित question पूछा जाता है। क्यूंकि इंजीनियरिंग कॉलेज के 2nd year से final year तक में बहुत सी विषय और किताबो को पढ़ाया जाता है। सभी विषय & chapter को फिर से पढ़ना बहुत दिक्कत है।
All india सभी प्रकार के JE/AE प्रतियोगिता में अपना ब्रांच या टेक्निकल के कोन कोन से विषय से कितना question पूछा जाता है average प्रतिशत्त में नीचे दिया गया है। ये डाटा इलेक्ट्रिकल JE के लिए दिया गया है लेकिन प्रोसेस सभी ब्रांच JE/AE के लिए समान होता है।
नीचे दी हुई डाटा से ये पता चलेगा की आपको कोन कोन से विषय में कितना तैयारी करना है।आप किसी भी depart या ब्रांच से हो आप इसी तरह जिस भी JE एग्जाम का तैयारी कर रहे हो उसका 10 से 15 साल का ओरिजिनल previous question पेपर को कही से कलेक्शन करे और उसका वेटेज निकाले जैसे की नीचे दिया गया है यानी कोन कोन से विषय से कितना question पूछा जाता है यही आपको निकलना है और उसी विषय को अच्छी तरह तैयारी करना है।
ये डाटा इलेक्ट्रिकल JE के लिए दिया गया है लेकिन प्रोसेस सभी ब्रांच के JE/AE के लिए समान होता है। आप यदि मैकेनिकल,सिविल या कोई सा भी ब्रांच से हो तब आप दिए गए सारा प्रोसेस को फॉलो करके आप भी अपने ब्रांच अनुसार इस तरह के डाटा को निकाल सकते हो।
विषय। Ques. वेटेज(%)
बेसिक इलेक्ट्रीकल इंजीनियर 35%
इलेक्ट्रीकल मशीन 1 13%
इलेक्ट्रीकल मशीन 2 10%
ट्रांसमिशन & डिस्ट्रीब्यूशन। 6%
इलेक्ट्रीकल मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट(EMI)8%
इलेक्ट्रीकल स्विचगियर &प्रोटेक्शन2%
पावर प्लांट 5%
यूटिलाइजेशन ऑफ इलेक्ट्रीकल एनर्जी 4%
इलेक्ट्रोनिक्स 1 5%
इलेक्ट्रोनिक्स 2 4%
इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स & कंट्रोल 2%
इलेक्ट्रीकल & इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग मटेरियल 2%
आर्थिंग & वायरिंग 3%
इन 13 विषय से संबंधित ही JE/AE प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा जाता है।
Nontech या जनरल नॉलेज & रीजनिंग के लिए आप उस प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए 10 से 15 साल का previous year question को देख के उसके अनुसार तैयारी करे।
Factor 2 – (JE) जूनियर इंजीनियर की तैयारी से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण JE competition books के बारे में जाने
अब हम जान गए की अपना ब्रांच में क्या क्या टेक्निकल विषय को पढ़ना है। तो पढ़ने के लिए आपको JE/AE एग्जाम के लिए best कंपटीशन किताब के बारे में पता होना चाहिए । Already मैंने Top 27 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किताब, जॉब प्रतियोगिता वस्तुनिष्ठऔर थ्योरी किताब से संबंधित एक आर्टिकल लिखा है अगर आप इलेक्ट्रिकल ब्रांच से हो तो वहां से भी आप पता कर सकते हो की कोन कोन से किताब पढ़ना है। वहां Diploma & B.tech दोनो के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब प्रतियोगिता का किताब दिया गया है ।
Factor 3–(JE) जूनियर इंजीनियर की तैयारी से संबंधित time table का महत्व
समय
Question पेपर सेट का प्रैक्टिस करे और देखे की आपको ब्रांच या टेक्निकल question, रीजनिंग और जनरल नॉलेज question को solve करने में कितना समय लग रहा है।
नीचे समय प्रतिशत में दिया गया है
टेक्निकल question solve के लिए आपको 65% से 70% समय देना है।
रिजनिंग के लिए आपको 20% से 25% का समय देना है।
जनरल नॉलेज के लिए only 8% से 10% का समय देना है।
अन्य पढ़े