junior engineer in hindi या je kaise bane एवं इलेक्ट्रिकल je का काम

Table of Contents

junior engineer in hindi,इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने, JE का काम,je ke liye qualification,JE का syllabus,je in hindi, je full form,junior engineer kaise baneके बारे में हम डिटेल्स में जानने की कोशिश करेंगे

जूनियर इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते है?

जुनियर इंजीनियर को हिंदी में कनीय अभियंता कहा जाता है।

( je )
junior engineer kya hota hai एवं je का full form

JE का Full form होता है Junior Engineer ।जूनियर इंजीनियर या JE जॉब का एक पोस्ट है जो प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब दोनो में ही ये पोस्ट उपलब्ध रहता है।

दोस्तो जूनियर इंजीनियर या जिसे short में JE बोला जाता है वैसे तो यह इंजीनियरिंग job की सबसे नीचे वाली पोस्ट होती है और इससे उपर वाली पोस्ट सिनियर सेक्शन इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर होती है । इंजिनियरिंग की जेई (JE) पोस्ट लगभग सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट कंपनियों में होती है। किसी भी कंपनी में चाहे वो प्राइवेट हो या गवर्नमेंट सभी में je कंपनी के प्लांट लेवल पर होने वाली सभी प्रकार की काम की देख रेख, योजना बनाना और निरीक्षण करना होता है।

सभी देश में JE या जूनियर इंजीनियर पोस्ट एक बहुत ही अच्छी पोस्ट होती है क्यूंकि जेई ( je )पोस्ट में हम इंजीनियर की base level काम को सीखने का मौका मिलता है। एक अच्छी इंजीनियर बनने के लिए आपको je post की काम को अच्छी से सीखना पड़ता है। यदि आप B.tech करके डायरेक्ट सीनियर इंजीनियर बनते हो तो आपको कंपनी के प्लांट लेवल काम या ग्राउंड लेवल काम के निरीक्षण या जांच पड़ताल के लिए भी आपको junior engineer या सीनियर टेक्नीशियन पर निर्भर होना पड़ेगा अर्थात काम में आपको बहुत परेशानियों का सामना करना होगा।

क्यूंकि इंजीनियरिंग का मतलब ही होता है की आपको खुद से कोई भी काम practically मालूम होना चाहिए तभी ही आप एक अच्छे इंजीनियर बन सकते है।

किसी भी इंजिनियरिंग लाइन में आपको इंजीनियरिंग की base level का काम मालूम होना चाहिए जो junior engineer के अधीन (under) मे होती है।

अर्थात इंजीनियरिंग लाइन में आपको जूनियर इंजीनियर का काम practically मालूम होना चाहिए तभी ही आप इंजीनियर के लायक बनोगे।

इसलिए इंजीनियरिंग फील्ड में JE पोस्ट या जूनियर इंजीनियर पोस्ट का महत्व बहुत ज्यादा है।

जुनियर इंजीनियर की position प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब में कहां कहां होती हैं?

JE position को समझने से पहले ये समझे की कंपनी में सभी पोस्ट की position क्या क्या होती है। आइए विस्तार से समझे ।

Position 1 मे कंपनी का मालिक या शेयर होल्डर होता है जिन्होंने अपना पूंजी या पैसा कंपनी में लगाया होता है। प्राइवेट कंपनी और पब्लिक कंपनी में बहुत सारे आदमी अपना पूंजी कंपनी में लगाते हैं जिससे शेयर होल्डर कहा जाता है। कोई कंपनी ऐसा भी होता है जिसमे एक ही आदमी अपना पूंजी लगाता है इसमें शेयर होल्डर एक ही होते है।

Position 2 मे कंपनी का CEO ( chief executive officer) होता है । कंपनी के CEO के नीचे सभी  डिपार्टमेंट आते है । कंपनी के CEO position 3 मे आने वाले डिपार्टमेंट को संभालती है ।

Position 3 में आने वाली डिपार्टमेंट लिस्ट नीचे दिया गया है

  • HR डिपार्टमेंट
  • Sales डिपार्टमेंट
  • Reaerach & Development डिपार्टमेंट
  • Production & supply डिपार्टमेंट
  • Finance डिपार्टमेंट
  • Marketing डिपार्टमेंट
  • Purchasing डिपार्टमेंट
  • Human Resource डिपार्टमेंट
  • Management डिपार्टमेंट

Position 4 में आने वाली डिपार्टमेंट

  • इलेक्ट्रिकल equipment डिपार्टमेंट
  • machinary डिपार्टमेंट
  • Manufacturing डिपार्टमेंट
  • Packaging डिपार्टमेंट

इन अलग अलग डिपार्टमेंट को अलग अलग Section chief संभालती है और section chief के नीचे manager का पोस्ट इसके नीचे असिस्टेंट मैनेजर का पोस्ट, इसके नीचे सुपरवाइजर का पोस्ट और सबसे नीचे मे  technician और worker आते है।

मैनेजर और worker के बीच का जो काम होता है वो एक जूनियर इंजीनियर द्वारा किया जाता है और जूनियर इंजीनियर का position यही होता है और आप जूनियर इंजीनियर के पोस्ट से प्रमोशन होकर उपर वाले पोस्ट में भी जा सकते हो।

जुनियर इंजीनियर का क्या काम होता है किसी भी कंपनी में

JE को अलग अलग प्रोजेक्ट में काम करना होता जैसे किसी भी डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रीकल equipment , machinary & Civil कामों में कैलकुलेशन, ऑडिट और उसको मेंटेनेंस,प्रोडक्शन रेट की जांच का काम जूनियर इंजीनियर करता है। जुनियर इंजीनियर सीनियर सेक्शन इंजीनियर के under काम करता हैं और यह काम मैनेजर द्वारा निरीक्षण किया जाता है । ग्राउंड लेवल पे जुनियर इंजीनियर को टेक्नीशियन और worker से काम करवाना होता है जैसे मशीन को चलाने का काम और खराब होने पर उसको ठीक करवाना । 

अथार्थ जूनियर इंजीनियर का काम ग्राउंड लेवल पे टेक्नीशियन और worker से काम करवाना, निरीक्षण और ग्राउंड लेवल का सारा काम को मैनेज करने का जिम्मेदारी जूनियर इंजीनियर के उपर निर्भर रहती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का क्या काम होता है ?

वैसे कोई भी ब्रांच का JE को अलग अलग प्रोजेक्ट में काम करने होते है । इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम इलेक्ट्रीकल equipment से संबंधित होता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को एक कंपनी में लगी सभी इलेक्ट्रिकल सिस्टम की काम को देखना पड़ता है यानी उसकी निरीक्षण करके worker या इलेक्ट्रिशियन द्वारा काम करवाना होता है।

जुनियर इंजीनियर कैसे बने या जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

जुनियर इंजीनियर बनने के लिए आपको 10 वीं के बाद इनमे से कोई भी एक कोर्स करना होता है Polytechnic या Diploma इंजिनियरिंग , B.tech या BE इंजिनियरिंग का कोर्स करना होता है ।पॉलीटेक्निक या डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स 3 साल का होता है यदि आप ITI के बाद Diploma करते हो तो आपको केवल 2 साल में डिप्लोमा कोर्स compelete हो जायेगी। लेकिन आप 10 वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करते हो तो आपको पूरे 3 साल लगेंगे डिप्लोमा कोर्स को कंप्लीट करने में। वैसे diploma की कोर्स आपको 3 साल वाला ही करना चाहिए क्यूंकि अधिकतर जूनियर इंजीनियर job vacancy मे 3 years diploma कोर्स की आवश्यकता होती है। ।

BE या Btech कोर्स के लिए आपको physics, chemistry और math से 12 वीं पास होनी चाहिए और Btech कोर्स 4 साल का होता है। Diploma कोर्स के बाद भी आप Btech कोर्स कर सकते हो । यदि आप डिप्लोमा के बाद Btech कोर्स करते हो तो केवल 3 साल में ही Btech कोर्स compelete हो जायेगी। इसके बाद ही JE पोस्ट में जाने के लिए अलग अलग तरीका होता है ।

je kaise bane ? पहला तरीका

आप जिस कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हो वहा फाइनल year मे कैंपस सिलेक्शन या प्लेसमेंट होता है यानी की कंपनी आपकी कॉलेज में आती है और डायरेक्ट इंटरव्यू लेके कंपनी में आपको ज्वाइनिंग देती है और वहां आपकी JE की ट्रेनिंग होती है और ट्रेनिंग के बाद आपको JE पोस्ट के लिए जॉब दी जाती है।

je kaise bane ? दूसरा तरीका

यदि आप campus selection से बाहर हो जाते हो तो आप ऑफ कैंपस यानी डायरेक्ट आप कंपनी में खुद से जा के या ऑनलाइन के माध्यम से पता लगाए की कोन कोन सी कंपनी fresher Diploma & B.tech वालो को डायरेक्ट काम या JE ट्रेनिंग के लिए रख रही है । वहां आप resume जमा करके आवेदन कर सकते हो यदि कंपनी आपको ज्वाइनिंग देती है तो ठीक नहीं तो आपको इसी तरह कोशिश करते रहना है।

je kaise bane ? तीसरा तरीका

JE जॉब प्रतियोगिता एग्जाम क्वालीफाई करके आप एक अच्छे जूनियर इंजीनियर बन सकते है। इसमें आपको JE  प्रतियोगिता एग्जाम का तैयारी करना पड़ता है। JE एग्जाम का तैयारी करने के लिए JE objective प्रतियोगिता किताब को पढ़ना पड़ता है। अगर आप इलेक्ट्रिकल ब्रांच से डिप्लोमा या B.tech किए हैं तो आप Top 27 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग books को पढ़ सकते हो। ये किताब JE/SSE जॉब प्रतियोगिता एग्जाम तैयारी के लिए बेस्ट किताब है। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर की तैयारी कैसे करे इस लेख को भी आप पढ़ सकते हो।

बिजली विभाग में जेई कैसे बने ?

बिजली विभाग में जेई (junior engineer)आप दो तरीके से बन सकते हो।

भारत में बहुत सारी बिजली विभाग है। अलग अलग बिजली विभाग अपने अनुसार जेई का भर्ती लेती है।बिजली विभाग में यदि आप सरकारी जेई बनना चाहते हो तो आपको बिजली विभाग द्वारा वेकैंसी या भर्ती फॉर्म को भरना होता है इसके बाद आपको उस बिजली विभाग की प्रतियोगिता परीक्षा में बैठना होता है। यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा पास करते हो तो आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है और अंत में आपको ज्वाइनिंग लेटर दिया जाता है।

बिजली विभाग में यदि आप प्राइवेट से जेई बनना चाहते हो तो आपको सबसे पहले पता करना होता है कि कोन कोन सी बिजली विभाग प्राइवेट से जेई का भर्ती ले रही है ओर भर्ती लेने की प्रक्रिया क्या है। भर्ती लेने की प्रक्रिया के आधार पर अपने आप को तैयार करे जैसे कोई कोई बिजली विभाग में मौखिक इंटरव्यू द्वारा भर्ती लिया जता है।

JE ka promotion kaise hota hai

दोस्तो JE या जूनियर इंजीनियर , इंजीनियरिंग जॉब की सबसे नीचे वाली पोस्ट होती है। JE से उपर वाली पोस्ट सिनियर सेक्शन इंजीनियर और सबसे उपर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की होती हैं।

JE ka promotion की बात की जाए तो ये पूरी तरह से कंपनी या डिपार्टमेंट पर निर्भर करती है।

अगर आप डिपार्टमेंट लेवल में होने वाले एग्जाम को क्वालीफाई करते हो तो आप 3 या 4 साल के अंदर ही सिनियर सेक्शन इंजीनियर बन सकते हो। इसके अलावा

साधारण प्रोसेस मे JE से सिनियर सेक्शन इंजीनियर में promotion के लिए आपको लगभग 8 से 10 साल लग जाती है।

सिनियर सेक्शन इंजीनियर से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मे promotion के लिए केवल कुछ समय पश्चात ही करा दी जाती है।

je ke liye qualification या जुनियर इंजीनियर पोस्ट वेकैसी अप्लाई करने के लिए क्या डिग्री होनी चाहिए

डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद ही आप JE पोस्ट के योग्य होते हो।

B.tech कोर्स के बाद भी आप JE पोस्ट के लिए योग्य होते हो।

Polytechnic or Diploma course के लिए qualification क्या होनी चाहिए

10th पास करने के बाद आप पॉलीटेक्निक या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो

12th पास करने के बाद आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो

ITI कोर्स पास करने के बाद भी आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो

B.Tech course ke liye qualification kya hai

यदि आप 12th ISC  से पास आउट हो तो आप B.tech कर सकते हो।

डिप्लोमा कोर्स के बाद भी आप B.tech कोर्स कर सकते हो।

डिप्लोमा कोर्स पास करने के बाद आप भी आप B.tech कर सकते हो।

je syllabus यानी जुनियर इंजीनियर पोस्ट के job प्रतियोगिता का एग्जाम पैटर्न

उपर दिए गए JE बनने के तीन तरीके हैं दो तरीके से आप डायरेक्ट JE पोस्ट में जाने के लिए योग्य होते हो और तीसरा तरीका में आपको जॉब प्रतियोगिता परीक्षा पास करके JE के लिए योग्य होते हो

तो यहां JE जॉब प्रतियोगिता परीक्षा का syllabus के बारे में चर्चा करेंगे

JE syllabus की बात करे तो हर JE जॉब प्रतियोगिता परीक्षा का syllabus अलग अलग होता है।इसलिए आपको syllabus जानने के लिए आप जिस भी JE पोस्ट वैकेंसी को aaply करेंगे उसका नोटिफिकेशन डिटेल्स में चेक करे ।  हम यहां SSC JE प्रतियोगिता परीक्षा की syllabus को देखेंगे

SSC JE प्रतियोगिता परीक्षा में 2 पेपर
होती है।

Paper 1 objective type questions 200 marks 2 hours

  • General intelligence & reasoning
  • General awareness
  • General engineering ( जिस ब्रांच हो उसी ब्रांच से संबंधित टेक्निकल ऑब्जेक्टिव question पूछे जायेंगे)

Negative mark 0.25 का रहता है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए।

Paper 2 theory/discriptive type questions 300 marks 2 hours

  • General engineering ( जिस ब्रांच हो उसी ब्रांच से संबंधित टेक्निकल थ्योरी tpye question पूछे जायेंगे)

JE के लिए age limit क्या है यानी जुनियर इंजीनियर post के प्रतियोगिता एग्जाम के लिए उम्र सीमा

अलग अलग क्षेत्र और अलग अलग JE पोस्ट डिपार्टमेंट के अनुसार उम्र सीमा अलग अलग होती है। इसलिए आपको उम्र सीमा जानने के लिए आप जिस भी JE पोस्ट वैकेंसी के लिए आवेदन करेंगे उसका नोटिफिकेशन डिटेल्स में चेक करे। यहां हम SSC JE की उम्र सीमा की बात करेंगे

SSC JE के लिए उम्र सीमा 18 साल से 32 साल रखी गई है। जहां ST,SC को 5 साल , OBC को 3 इंचसाल छूट दी जाती है।

जुनियर इंजीनियर सैलरी क्या है शुरुवात में कितना मिलता है जूनियर इंजीनियर को वेतन

JE सैलरी की बात करे तो सबसे पहले आपको ये देखना है की आप JE का जॉब प्राइवेट कम्पनी या गवर्नमेंट क्षेत्र में जॉब रहे हो और किस किस डिपार्टमेंट & किस किस location में जॉब कर रहे हो उसके अनुसार ही सैलरी मिलती है।

  • अगर आपकी कैंपस सिलेक्शन या प्लेसमेंट डायरेक्ट कॉलेज से होती है तो आपको एवरेज 2 लाख से 2.5 लाख का सालाना पैकेज दिया जाता है। सैलरी कंपनी के उपर निर्भर करती है
  • अगर आप अपने से खुद कंपनी में जाकर इंटरव्यू या डायरेक्ट जॉब पाते हो तो per month आपको 10,000 से 20,000 रुपए मिल सकते है।
  • यदि आप गवर्नमेंट क्षेत्र में JE बनते हो तो एवरेज सैलरी 30,000 से 50,000 रुपए per month मिलेगा।

FAQ’s : junior engineer in hindi से संबंधित

JE का full form

JE का full form – Junior engineer

जूनियर इंजीनियर के लिए योग्यता

जूनियर इंजीनियर के लिए न्यूनतम योग्यता – Polytechnic या Diploma
इसके अलावा B.tech या BE वाले भी जूनियर इंजीनियर के लिए योग्य होते है।

जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?

जुनियर इंजीनियर बनने के लिए आपको कम से कम पॉलीटेक्निक या डिप्लोमा कोर्स करनी चाहिए। Btech या BE कोर्स वाले भी जूनियर इंजीनियर के लिए eligible होते हैं।

जूनियर इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते है?

जुनियर इंजीनियर को हिंदी में कनिष्ठ अभियन्ता कहते हैं।

जेई क्या है

जेई job की एक पोस्ट है जो इंजिनियर की सबसे निचे वाली पोस्ट होती है । जेई को जूनियर इंजीनियर कहा जाता है।

Leave a Comment