Electrical engineering in hindi सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक देखे

Electrical engineering in hindi विस्तारपूर्वक वर्णन को आगे देखे।

Table of Contents

electrical engineering meaning in hindi

electrical engineering = विद्युत अभियन्त्रण

electrical engineering क्या है ?

electrical engineering दो शब्द से मिलकर बनी हुई । आइए पहले दोनो को अलग अलग समझने की कोशिश करेंगे ।

electrical ( विद्युतीय ) – electricity (बिजली) का विषय,वस्तु को electrical कहा जाता है।

अर्थात , बिजली का उपकरण और बिजली का अध्ययन को हम electrical कह सकते हैं।

Engineering (अभियन्त्रण ) – engineer द्वारा किए जाने वाले काम और अध्ययन को engineering (अभियन्त्रण ) कहा जाता है।

Engineer (अभियंता) – किसी वस्तु का निर्माण करना , मरम्मत करना और निरीक्षण करना ही Engineer या अभियंता कहलाता है।

आइए अब electrical engineering को समझने की कोशिश करेंगे ।

electrical engineering – बिजली का काम और बिजली से संबंधित अध्ययन को ही electrical engineering कहा जाता है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का क्या कार्य होता है ?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम करने की क्षेत्र बहुत बड़ी है। यहां हम महत्वपूर्ण कामों की ही बात करेंगे

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम बिजली का उत्पादन करना , electricity सप्लाई system को बनाना , उसकी निरीक्षण करना , इलेक्ट्रिक उपकरण और मशीनो को बनाना और उसकी मरम्मत करना और इसके साथ ही नई नई प्रोजेक्ट मे काम करना और निरीक्षण करना।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की कोन कोन सी जॉब पोस्ट होती है ?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पहला जॉब पोस्ट जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की होती है जो आप Diploma कोर्स के बाद बन सकते हो।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की दूसरा जॉब पोस्ट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की होती है जो आप BE/Btech के बाद बन सकते हो।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की तीसरी जॉब पोस्ट सिनियर सेक्शन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की होती है ।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की चौथी जॉब पोस्ट एक्जीक्यूट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की होती है ।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?

अगर आप अच्छे कॉलेज से जैसे IIT और NIT से B.tech कर लेते हो तो आपको एवरेज पेकेज 12 Lakh per year से लेकर highest पेकेज 1 करोड़ से उपर तक की होती है।

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग job की Gross सैलरी की बात की जाए तो लगभग 80,000 से 90,000 रूपये प्रति महीना आपको मिलेंगे।

अगर आप एक साधारण कॉलेज से B.tech या Diploma करते हो और आपको प्राइवेट मे इंजीनियरिंग job मिलती है तो शुरुवात में आपको हरेक महीना 15,000 से 20,000 रूपये मिल सकती है। एक अच्छी कंपनी इससे अधिक भी दे सकती है।

जैसे जैसे आप कंपनी में काम सीखते जाते हो वैसे वैसे आपकी सैलरी में वृद्धि होती जायेगी।

Electrical engineer कैसे बनते हैं ?

Electrical engineer बनने के लिए आपको Electrical ब्रांच में Diploma कोर्स करना होता है या B.tech कोर्स करना होता है। यदि आप Electrical ब्रांच में Diploma कोर्स करते हैं तो आप जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर job के लिए योग्य हो जाते हो । इसके अलावा यदि आप B.tech कोर्स करते हो तो आप सिनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर job के लिए योग्य हो जाते हो।

इलेक्ट्रिकल में Diploma करने के बाद आप B.tech भी कर सकते हो । B.tech कोर्स एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन या डिग्री कोर्स होती है।

Electrical engineer बनने के लिए कोन कोन सी कोर्स होती है ?

  1. Diploma in electrical engineer – 3 years
  2. B.tech/B.E in electrical engineer – 4 years
  3. M.tech/M.E in electrical engineer – 2 years
  4. Phd in electrical engineer – 3-5 years

Diploma कोर्स के लिए Education योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

10 th पास
या
ITI पास

B.tech कोर्स के लिए education योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

1.12 th/I.SC(math, physics, chemistry) पास

या

Diploma पास

Electrical engineering में क्या पढ़ाया जता है?

Electrical engineering मे बिजली का basic theory ,Electrical नियम , Electrical technology और बिजली का उपकरण, बिजली का मशीन, बिजली का उत्पादन , पावर प्लांट , बिजली का सप्लाई आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

Electrical engineer के मुख्य सब्जेक्ट कोन कोन सी होती हैं?

यहां केवल मुख्य मुख्य सब्जेक्ट की बात की जायेगी ।

Engineering mathematics– Calculus , matrix algebra, Vector calculus , Vector calculus , differential , integration equation, linear algebra,

Engineering Physics , Chemistry

Electrical Technology

Engineering Mechanics, Electricity and Magnetism

Engineering Materials

Computer programming

Engineering Graphics (EG)

Electric Circuits

Digital Systems

Integral Transforms and Complex Analysis , Mechanical Engineering

Electrical Machines

Electromagnetism Theory

Electrical Measurements and Instrumentation

Microcontrollers and Applications

Microprocessors

Electronic Devices & Circuits

VLSI Design Integrated Circuits (IC)

Power Electronics –

Analog electronics

Digital Electronics

Communication system

Electrical Power Generation

Power System– Transmission Lines

Power System Protection and Switchgear

Electrical Drives and Control System

Utilization of Electrical Power

Diploma (Electrical) के लिए india मे Top college

Jamia Millia Islamia University-(JMI) New Delhi

Bharati Vidyapeeth Deemed University – (BVDU) Pune Maharashtra

C. V. Raman Global University Bhubaneswar Odisha

Aligarh Muslim University – (AMU) uttar Pradesh

Veermata Jijabai Technological Institute – (VJTI) Mumbai Maharashtra

Narula Institute of Technology – (NIT Agarpara) Kolkata West Bengal

Lovely Professional University – (LPU) Punjab

MSU Baroda – Maharaja Sayajirao University of Baroda

Techno India University, Kolkata

Integral University, Lucknow

B.tech engineering के लिए india मे top colleges

B.tech के लिए india मे top colleges , IIT और NIT के हैं। IIT college india मे कुल 23 हैं।

  1. 1.IIT Madras
  1. IIT Bombay – Indian Institute of Technology
  2. IIT Kharagpur
  3. IIT Delhi – Indian Institute of Technology
  4. IIT Roorkee
  5. IIT Kanpur
  6. IIT Guwahati – Indian Institute of Technology
  7. IIT Bhubaneswar
  8. IIT Jodhpur
  9. IIT Jodhpur

IIT college और NIT college मे admission की प्रक्रिया

NIT college मे admission के लिए आपको JEE mains exam को पास करना होता है।

JEE Mains के Top 2.5 लाख student को ही JEE Advanced परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाता

IIT college मे admission के लिए JEE Advanced एग्जाम को पास करना होता है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में करियर स्कोप क्या है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में करियर स्कोप आज के समय मे और आने वाले समय मे बहुत ही अधिक होगी। क्योंकि electricity के बिना एक विकसित देश या विकसित दुनिया की निर्माण असंभव हैं। हमारी दुनिया जितनी विकसित होते जायेगी उतनी ही अधिक electricity की उपयोग बढ़ते जायेगी। electricity के बिना आज की दुनिया मे जीना असंभव है। आने वाले समय मे नई नई इलेक्ट्रिक उपकरण, मशीन का निर्माण होते जायेगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग नौकरी के लिए बहुत सारी नई नई विकल्प आते ही जायेगी । जैसे अभी के समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में अपनी कदम रख रही है इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी बहुत सारी नई नई कंपनी अभी बन रही है और आगे भी बनती रहेगी। आज कल जितने भी नई टेक्नोलॉजी आती है सभी में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जुड़ी ही रहती है। इसलिए आज के समय या भविष्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करियर स्कोप बढ़ते ही जायेगी।

इलेक्ट्रीकल इंजीनियर job कैसे मिलती है ?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर job मुख्यत: चार तरीकों के आधार पर मिलती है ।

इलेक्ट्रीकल इंजीनियर job पाने का पहला तरीका

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर job पाने का सबसे आसान तरीका – अगर आप एक अच्छी college से इंजीनियरिंग करते हो तो वहां फाइनल year मे कैंपस सिलेक्शन या प्लेसमेंट होती है। कैंपस सिलेक्शन मे कंपनी आपकी college मे आती है और फाइनल year की student का डायरेक्ट इंटरव्यू लेके इंजीनियरिंग job के लिए योग्य कर दिया जाता है।

अगर आप IIT या NIT college के माध्यम से आपकी कैंपस सिलेक्शन द्वारा आपको यदि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग job मिलती है तो आपको बहुत अधिक सैलरी मिलती है।

इलेक्ट्रीकल इंजीनियर job पाने का दूसरा तरीका

कॉलेज की कैंपस सिलेक्शन मे आपकी यदि चयन (selection) नही हो पाती है तो आपको ऑफ कैंपस यानी डायरेक्ट खुद से offline या online माध्यम से कंपनी का पता लगाए जो fresher , इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को जॉब मे रख रही है या ट्रेनिंग में रख रही है। वहां आप अपना resume दे कर आवेदन कर सकते हो । इसके बाद कंपनी आपको joining देती है तो ठीक वरना आपको इसी तरह कोशिश करते रहना है।

इलेक्ट्रीकल इंजीनियर job पाने का तीसरा तरीका

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग job प्रतियोगिता एग्जाम क्वालीफाई करके आप एक अच्छे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग job प्रतियोगिता एग्जाम के लिए फॉर्म निकलती है आपको इस फॉर्म को भरना होता है इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग job प्रतियोगिता एग्जाम का तैयारी करना होता है इसके बाद job प्रतियोगिता एग्जाम को देना होता है है यदि आप इस एग्जाम को क्वालीफाई करते हो तो आगे की कुछ प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको ज्वाइनिंग letter दिया जाता है और इस तरह आपकी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग job की ज्वाइनिंग हो जाती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग job प्रतियोगिता एग्जाम का तैयारी के लिए आप top 27 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग books को पढ़ सकते हो।

इलेक्ट्रीकल इंजीनियर job पाने चौथा तरीका

अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद यदि GATE exam मे आपकी अच्छी रैंक आती है तो PSU गर्वनमेंट कंपनी में आपकी डायरेक्ट recruitment हो जाती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब क्षेत्र

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जॉब क्षेत्र या कार्य क्षेत्र बहुत बड़ी है। यहां केवल मुख्य मुख्य जॉब क्षेत्र को ही दिया गया है।

  1. Electric Power generation
  2. Electric Power grid
  3. Electric Transmission & Distribution Line
  4. Government Electrical Department
  5. Architechture & Construction department
  6. Automobile industry
  7. Electrical equipment manufacture company
  8. Indian Railway
  9. Aerospace company

India मे इलेक्ट्रिकल जॉब के लिए top company की सूची

  1. BHEL
  2. ABB Ltd
  3. Bajaj electricals
  4. Siemens
  5. Havells india
  6. Bharat electronics limited
  7. TCS
  8. Penguin Engineering Ltd
  9. Bristol Fire Engineering
  10. CGL

4 thoughts on “Electrical engineering in hindi सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक देखे”

    • Diploma वालो के लिए JE post निकलती है। यह गवर्नमेंट और प्राइवेट क्षेत्र दोनो मे ही निकलती है। JE post मे job पाने के तरीकों का विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए junior engineer in hindi मेरी इस पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं।

      Reply
    • ITI ke baad job lene ke liye aap apne field related internship kar sakte ho, private company me apni resume de kar interview de sakte ho , Sarkari job ke liye competition exam de sakte ho , apprentice kar sakte ho,apni field related special course kar sakte ho yahi se tumhe campus se job mil sakti hai

      Reply

Leave a Comment