Electric charge in hindi ,Electrostatics in hindi,Electric charge kya hai

Electric charge in hindi ,Electrostatics in hindi,Electric charge kya hai आदि सभी का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है।

Electric charge और electrostatics का meaning क्या है ?

electrostatics = स्थिरवैद्युतिकी

Electric charge = विद्युत आवेश

Electric charge की definition क्या है ?

Electric charge किसी भी पदार्थ की वैसे basic property या गुण होती है जिसके कारण पदार्थ में विद्युत क्षेत्र (electric field) उत्पन्न होती है।

electrostatics का definition क्या है ?

भौतिकी की वह शाखा जहां स्थिर वैद्युत आवेशो या धीमी गति आवेश की परिघटनाओ से संबंधित अध्ययन किया जाता है उसे स्थिरवैद्युतिकी या electrostatics कहा जाता है।

electrostatics kya hai

electrostatics दो शब्द से मिलकर बनी है। पहला शब्द Electro का अर्थ वैद्युत होता है तथा दूसरा statics का अर्थ होता है स्थिर । अत: दोनो शब्दो का सम्मिलित रूप को स्थिरवैद्युत कहा जाता है। स्थिरवैद्युत आवेश से संबंधित अध्ययन को ही स्थिरवैद्युतिकी या electrostatics कहा जाता है।

electrostatics मे स्थिर वैद्युत आवेश या बहुत ही धीमी गति वाले वैद्युत आवेशों (Electric charge )की गुण (property) , Coulomb का नियम या स्थिर विद्युत का नियम , विद्युत क्षेत्र (electric field ) , विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ( electric field intensity ), electric field line, electric flux आदि सभी का अध्ययन किया जाता है।

स्थिर वैद्युत क्या है ?

वैसे स्थिर विद्युत आवेश ( charge) जो स्थिर अवस्था में होती है उसे स्थिर वैद्युत आवेश कहा जाता है।

[विद्युत आवेश ] Electric charge kya hai

Electric charge किसी भी पदार्थ की वैसे बुनियादी गुण (property) होती है जिसके कारण पदार्थ में विद्युत क्षेत्र (electric field) उत्पन्न होती है।

Electric charge के गति के कारण ही electricity (बिजली) उत्पन्न होती है।

Electric charge को “Q” से प्रदर्शित किया जाता है और charge की SI unit “Coulomb” है।

Electric charge कितने प्रकार की होती है ?

  1. Positive charge ( धनात्मक आवेश )
  2. Negative charge ( ऋणात्मक आवेश )

Positive charge ( धनात्मक आवेश ) क्या है ?

यदि किसी पदार्थ में प्रोटोन की तुलना में इलेक्ट्रॉन कम है तो वह पदार्थ positive charge होगी।

Negative charge क्या है ?

यदि किसी पदार्थ में प्रोटोन की तुलना में इलेक्ट्रॉन अधिक है तो वह पदार्थ Negative charge होगी।

Uncharge या न्यूट्रल क्या है ?

यदि किसी पदार्थ में प्रोटोन की संख्या और इलेक्ट्रॉन की संख्या एक समान है तो वह पदार्थ uncharge या न्यूट्रल होगी। साधारण अवस्था में सभी पदार्थ uncharge ही रहती है।

Electric charge का गुण क्या है ?

Positive charge और negative charge हमेशा एक दूसरे को आकर्षित (attraction) करती है।

एक Positive charge दूसरी positive charge से प्रतिकर्षण (repulsion) होती है।

एक Negative charge दूसरी Negative charge से प्रतिकर्षण (repulsion) करती है।

द्रव्यमान (mass) के बिना Electric charge का अस्तित्व नहीं है। अर्थात Electric charge का द्रव्यमान (mass) होती है।

इसलिए यदि Electric charge मे mass है तो यह भी energy का एक रूप है। क्यूंकि E = mc² होती है जहां E= energy, M= mass , C= speed of light

विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आप इस लेख – विद्युत आवेश के गुण कोन कोन से है ? को देख सकते हो।

Electric charge कैसे बनती है ?

यदि किसी atom मे प्रोटोन की तुलना में इलेक्ट्रॉन की संख्या अधिक हो तो negative चार्ज बनती है।

इसी तरह यदि किसी atom मे प्रोटोन की तुलना में इलेक्ट्रॉन की संख्या कम हो तो positive चार्ज बनती है।

वैसे तो सभी वस्तु या पदार्थ के atom न्यूट्रल अवस्था मे पाई जाती है। लेकिन इसे चार्ज करने के लिए electron का स्थानांतरण करना पड़ता है जिसके फलस्वरूप यदि किसी वस्तु में इलेक्ट्रॉन की संख्या अधिक हो जाती है तो वो negative charge बनती है और जबकि इलेक्ट्रॉन की संख्या कमी हो जाती है तो वो positive charge बनती है।

किसी वस्तु के atom के इलेक्ट्रोनो का स्थानांतरण या आदान प्रदान करने के लिए तीन विधि का उपयोग कर सकते हैं – Conduction , Induction और Friction विधि ।

किसी वस्तु (body) को charging कैसे करे ?

किसी भी वस्तु को charging करने के लिए तीन तरीके होते हैं –

  1. Conduction
  2. Induction
  3. Friction

Conduction method (चालन विधि) क्या है ?

किसी charge वस्तु को जब uncharge वस्तु के संपर्क में लाया जाता है तब uncharge वस्तु चार्ज होने लकती है इसे ही चालन विधि द्वारा चार्ज करना कहा जाता है।

Induction method (वैद्युत प्रेरण विधि ) क्या है ?

जब किसी आवेशित (charge) वस्तु को अनावेशित (uncharge) वस्तु के समीप लाया जाता है तब uncharge वस्तु के समीप वाली सतह पे विपरित प्रकृति और uncharge वस्तु के दूर वाली सतह में एकसमान चार्ज उत्पन्न होती हैं जिसे वैद्युत प्रेरण विधि कहा जाता है।

Friction method (घर्षण विधि )

जब दो वस्तुओं को आपस में रगड़ते है तो electron के आदान प्रदान से किसी एक वस्तु में electron अधिक हो जाती है और दूसरी वस्तु में electron की कमी हो जाती है। जिस वस्तु में electron अधिक होती है उसमे negative charge बनती है और जिसमे इलेक्ट्रॉन की कमी होती है उसमे पॉजिटिव चार्ज बनती है।

interaction of charge स्थिर विद्युत का नियम या coulomb का नियम

एक समान चार्ज एक दूसरे को प्रतिकर्षण करते हैं और असमान चार्ज एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। लेकिन कितनी बल ( force ) से आकर्षित और प्रतिकर्षण करते हैं इसे coulomb का नियम से निकाला जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप Coulomb का नियम या स्थिर विद्युत का नियम इस लेख को आप देख सकते हो।

Leave a Comment