Diploma kya hai या diploma kya hota hai विस्तारपूर्वक जानकारी

इस आर्टिकल मे हमलोग Diploma kya hai या diploma kya hota hai आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन को देखेंगे।

Diploma meaning in hindi

Diploma = उपाधिपत्र
Diploma = प्रमाणपत्र

डिप्लोमा व्यवसाय या रोजगार से संबंधित किसी university द्वारा दी जाने वाली qualification प्रमाणपत्र है।

Diploma kya hai या diploma course kya hai

Diploma एक प्रकार का vocational education and training (VET) या यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली qualification होता है जिसमे आपको qualification का एक उपाधिपत्र पत्र दिया जाता है जो  व्यवसाय या रोजगार संबंधित कोर्स का प्रमाणपत्र होती है।

जिस ब्रांच से आप Diploma कोर्स करते हो उस ब्रांच संबंधित ही आपको रोजगार मिलने की संभावना होती है।

किसी भी रोजगार फील्ड में आप Diploma की कोर्स कर सकते हो।

जैसे यदि आप Diploma in electrical engineer करते हो तो आपको इलेक्ट्रिकल फील्ड में जॉब मिलने की संभावना होती है।

डिप्लोमा करने का क्या फायदा होता है ?

Diploma कोर्स करने से हमे रोजगार मिलने की संभावना अधिक होती है।डिप्लोमा के बाद हमे जॉब आसानी से मिल सकती है।

जैसे यदि आपको एक इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर बनना है तो आपको इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा कर लेना चाहिए।

डिप्लोमा कर लेने के बाद आप किसी भी कंपनी में जूनियर इंजीनियर job के लिए आवेदन और resume दे सकते हैं। अगर आपकी सिलेक्शन हो जाती है तो आपको जूनियर इंजीनियर job मिल जायेगी।

डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है? या diploma kitne saal ka hota hai

डिप्लोमा की पढ़ाई अधिकतम 3 साल की होती है।

डिप्लोमा कोर्स की अवधि आपकी कोर्स पर निर्भर करती है। कोर्स के अनुसार 1 साल का भी हो सकता है या 2 साल का भी हो सकता है।

डिप्लोमा के बाद कितनी सैलरी वाली जॉब मिलती है ?

डिप्लोमा करने के बाद आपको per year लगभग 2 लाख से 10 लाख के बीच मिल सकती है। यह कंपनी के उपर निर्भर करती है।

Diploma के बाद कोन सा कोर्स करना चाहिए ?

यदि आप इंजीनियरिंग में Diploma करते हैं तो आपको डिप्लोमा के बाद B.tech कोर्स करना चाहिए। B.tech कोर्स कर लेने के बाद आप एक सीनियर इंजीनियर बन सकते हो।

भारत में Diploma करने की फीस कितनी होती है ?

भारत में यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से डिप्लोमा करते हो तो आपकी कोर्स फीस free होती है। लेकिन यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से डिप्लोमा करते हो तो आपकी फीस 3 साल में लगभग 2 लाख से 5 लाख के बीच हो सकती है।

Diploma college मे admission की प्रक्रिया क्या है?

Diploma कॉलेज में admission लेने के लिए आपको सबसे पहले 10th या 12th पास होना जरूरी है। आप अपने अनुसार जिस फील्ड से डिप्लोमा करना चाहते हो उस फील्ड मे डिप्लोमा के लिए 10th पास या 12th पास जरूरी है इसकी जानकारी होना आवश्यक है। किसी किसी फील्ड में डिप्लोमा के लिए केवल 10th पास जरूरी है लेकिन किसी दूसरी फील्ड के लिए 12th पास भी जरूरी होती है।

डिप्लोमा में admission लेने की दो प्रक्रिया होती है पहला प्रवेश परीक्षा (entrance exam) क्वालीफाई करके और दूसरा डायरेक्ट admission । Diploma college मे admission , कॉलेज के उपर निर्भर करती है।

Entrance exam क्वालीफाई करने के बाद आप डिप्लोमा कॉलेज में admission ले सकते हो।

या
कोई कोई डिप्लोमा कॉलेज में डायरेक्ट admission होता है।

Diploma course ki jankari

डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स

Diploma in mechanical Engineer

Diploma in electrical engineer

Diploma in civil engineer

Diploma in electrical and electronics engineer

Diploma in automobile engineer

Diploma in electronics and communication engineer

Diploma in computer science engineer

इसके अलावा बहुत सारी इंजीनियर फील्ड में आप डिप्लोमा कर सकते हो।

अन्य डिप्लोमा फील्ड

Diploma in Fashion design

Diploma in Architecture

Diploma in Financial accounting

Diploma in Animation & Multimedia

Diploma in Health & Physical Fitness

Diploma in Computer & Programming

Diploma in Hotel Management

इसके अलावा बहुत सारी फील्ड से आप डिप्लोमा कर सकते हो।

डिप्लोमा कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?

Diploma कोर्स बहुत सी प्रकार की होती है। जैसे –

1. इंजीनियरिंग फील्ड  से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

2. मेडिकल फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

3. Education फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

4. Computer फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

5. Programing फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

6.मीडिया फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

7. डिजाइन फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

8. फ़िल्म मेकिंग फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

9. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फील्ड से डिप्लोमा मे बहुत सी ब्रांच होती है।

इसके अलावा बहुत सारी फील्ड से आप डिप्लोमा कर सकते हो।

डिप्लोमा कब किया जाता है ?

डिप्लोमा उस समय किया जाता है जब आप 10th या 12th के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते हो और आपको एक अच्छी जॉब चाहिए तो आपके लिए सबसे अच्छा रास्ता आपके लिए डिप्लोमा ही है।

Diploma के बाद job कैसे मिलता है?

Diploma करने के बाद मुख्यत: तीन प्रकार से जॉब मिल सकती है।

डिप्लोमा के बाद job पाने का पहला और आसान तरीका

आपको एक अच्छी डिप्लोमा कॉलेज में admission लेना है जहां अधिकतर फाइनल year student का कैंपस प्लेसमेंट होता हो।
एक अच्छी डिप्लोमा कॉलेज में जॉब के लिए कैंपस प्लेसमेंट होता है जहां आपकी चयन होने के बाद आपको डिप्लोमा कोर्स के बाद job आसानी से मिल सकती है।

डिप्लोमा के बाद job पाने का दूसरा तरीका

यदि आपकी चयन कैंपस प्लेसमेंट मे नही होती है तो आपको ऑफकैंपस खुद से पता करना है की fresh diploma होल्डर को कोन सी कंपनी job का ऑफर दे रही है या वेकैंसी निकाली है। अलग अलग कंपनी की अपनी अपनी भर्ती की प्रक्रिया होती है।
जॉब की भर्ती प्रक्रिया के आधार पर आपको आवेदन या resume देना होता है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको जॉब मिल सकती है।

डिप्लोमा के बाद job पाने का तीसरा तरीका

डिप्लोमा कोर्स के बाद आप गवर्नमेंट जॉब की भी तैयारी कर सकते हो। गवर्नमेंट जॉब करने के लिए गवर्नमेंट कंपनी द्वारा वेकैंसी निकाली जाती है। उस गवर्मेंट जॉब प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको फॉर्म अप्लाई करना होता है। इसके बाद यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा में क्वालीफाई करते हो तो आपको एक अच्छी गवर्मेंट जॉब मिल सकती हैं।

Leave a Comment