What is diode in hindi, diode kya hai? What is zener diode in hindi आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन देखे
Table of Contents
Diode meaning in hindi
Diode = द्विअग्र
द्वि = दो और अग्र = सिरा । अर्थात द्विअग्र (diode) का अर्थ होता है दो सीरो वाला उपकरण ।
Diode defination in hindi
एक ऐसा इलेक्ट्रिक उपकरण जो इलेक्ट्रिक करेंट को एक ही दिशा मे प्रवाहित होने देती है।
What is diode in hindi (Diode kya hai)
दोस्तो diode एक प्रकार का semiconductor device है जिसका काम electric current को केवल एक ही दिशा में flow होने देती है एक निश्चित voltage level पर।
diode मे दो तरह के इलेक्ट्रोड होते हैं एक एनोड और दूसरी कैथोड । साधारण डायोड एनोड से प्रवेश करने वाली करेंट को ही पास होने देती है जबकि कैथोड से प्रवेश करने वाली करेंट को पास होने नही देती है।
जैसा की हमसब जानते है की AC लाइन की दिशा या direction हमेशा बदलती रहती है जबकि DC लाइन की दिशा हमेशा एक ही दिशा में होती है। Diode का मुख्य रूप से उपयोग AC करेंट को DC करेंट मे बदलने या करेंट की दिशा को केवल एक ही दिशा मे बदलने के लिए किया जाता है। वैसे डायोड बहुत सी प्रकार की होती है एवं उनकी types अनुसार अलग अलग कामो में उपयोग किया जाता है।
AC line मे हमेशा current की दो direction होती है एक जिसे हम forward direction current बोल सकते है और दूसरी reverse direction current बोल सकते हैं।इसलिए Diode मे एक forward biased और एक reverse biased बनती है।
इस प्रकार डायोड में दो bias होती है एक forward bias कहा जाता है और दूसरी reverse bias कहा जाता है।
forward bias मे डायोड इलेक्ट्रिक करेंट को पास होने देती है जबकि reverse bias मे डायोड करेंट को पास होने नही देती है।
PN junction Diode की forward-biased मे AC line की केवल forward direction current ही flow होगी।
जबकि AC line की reverse direction current को PN junction diode block करेगी । क्यूंकि AC line की reverse direction current के time डायोड एक reverse biased की तरह काम करेगी जिसके परिणामस्वरूप डायोड revserse current को flow होने से रोकती है।
Diode का सबसे अच्छा उदाहरण आप AC to DC rectifier उपकरण मे देख सकते हो जो AC को DC मे बदलने का काम करती है।
Diode का Symbol के बारे में जाने
डायोड के दो टर्मिनल होते है एक anode टर्मिनल होती हैं एवं दूसरी cathod टर्मिनल होती है।
Diode की तीर चीन या arrowhead एक anode टर्मिनल है जो current की forward direction को प्रदर्शित करती है अर्थात arrowhead (तीर चीन) की direction मे केवल forward direction current ही flow होगी और जिसे हम डायोड की forward biased कहते हैं।
डायोड की संरचना (Diode Construction )
Diode एक P type और एक N type doped semiconductor से बनी हुई है। P type semiconductor भाग मे silicon or germanium का कुछ trivalent impurities मिलाया जाता है जिससे holes की excess होती है इसलिए यह positive charge होती जो एक anode की तरह कार्य करती है जबकि N type semiconductor भाग में silicon or germanium का कुछ pentavalent impurities मिलाया जाता है जिससे electron की excess होती है और यह cathod की तरह कार्य करती है।
इस प्रकार डायोड को P type और N type semiconductor को संयोजन करके बनाया जाता है जिससे P type और N type का junction बनता है इसलिए इसे PN junction कहा जाता है।
PN junction diode working in hindi
दोस्तो डायोड के तीन condition के आधार पर इनकी working principle को समझने की कोशिश करेंगे
Diode की unbiased condition
इसमें हम डायोड को किसी भी प्रकार का पावर source से कनेक्शन नहीं करेंगे।
जब हमलोग डायोड को किसी भी प्रकार की external potential से कनेक्शन नहीं करते है तब कुछ holes यानी positive चार्ज और इलेक्ट्रॉन यानी negative चार्ज डायोड के junction बीच में एक दूसरे के साथ चिपक जाते हैं और यह इस तरह से चिपकते की पॉजिटिव चार्ज N type की तरफ होती है और नेगेटिव चार्ज P type की तरफ हो जाती है। और इस प्रकार holes और इलेक्ट्रॉन के junction मे मिलने से एक depletion region बनती है और यह region एक barrier यानी रुकावट का काम करती है ।
और इस तरह juction मे एक तरफ नेगेटिव चार्ज बनती है और दूसरी तरफ पॉजिटिव चार्ज बनती जिसके परिणामस्वरूप Depletion region मे potential difference उत्पन्न होती है जिसके कारण इलेक्ट्रिक फील्ड बनती है इसलिए अभी majority charge की movement नही होगी अब यह depletion region की चौड़ाई fixed हो जाती है जो एक barrier की तरह काम करेगी।
डायोड का forward biased condition
अब हम डायोड को एक पावर source battery से जोड़ेंगे । डायोड की p type को बैटरी की positive टर्मिनल से जोड़ेंगे और N type को बैटरी की नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ेंगे।
अब यदि हमलोग डायोड मे बैटरी से सप्लाई देते है तब P type की positive charge बैटरी की positive टर्मिनल के कारण प्रतिकर्षण बल ( repulsion force) का अनुभव करेगी उसी तरह N type की इलेक्ट्रॉन बैटरी की नेगेटिव टर्मिनल के कारण यह भी प्रतिकर्षण बल का अनुभव करेगी पर depletion region के बाधा क्षमता के कारण (barrier potential) आगे move नही कर पाती है लेकिन दोनो तरफ से चार्ज को मिलने वाली बराबर repulsion force के कारण depletion region की चौड़ाई को धीरे धीरे कम करने लगेगी अर्थात resistance धीरे धीरे कम होने लगेगी जिससे current flow होने की संभावना धीरे धीरे बढ़ जाती है और एक समय के बाद जैसे ही यह depletion region के बाधा क्षमता को पार कर जाती है वैसे ही majority charge move होने लकती है जिसके परिणामस्वरूप current flow होना शुरू हो जाती है।
Diode का reverse biased condition
अब हम डायोड को एक पावर source battery से जोड़ेंगे । डायोड की p type को बैटरी की नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ेंगे और N type को बैटरी की पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ेंगे।
अब यदि हमलोग डायोड मे बैटरी से सप्लाई देते है तब P type की positive charge बैटरी की नेगेटिव टर्मिनल के कारण आकर्षण बल ( attraction force) का अनुभव करेगी उसी तरह N type की इलेक्ट्रॉन बैटरी की positive टर्मिनल के कारण यह भी आकर्षण बल का अनुभव करेगी जिसके परिणामस्वरूप depletion region की चौड़ाई धीरे धीरे बढ़ेगी और यही high resistance की तरह कार्य करेगी जो इलेक्ट्रिक current को flow होने से रोकती है।
Diode का उपयोग
Alternating current को direct current मे बदलने के लिए डायोड का उपयोग बहुत ही अत्यधिक मात्रा मे किया जाता है अर्थात डायोड का उपयोग रेक्टिफायर में किया जाता है।
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक में Logic gate को बनाने में भी डायोड का उपयोग किया जाता है।
Voltage regulator मे इसका उपयोग किया जाता है।
Radio Demodulation मे इसका
उपयोग किया जाता है।
Clipping और clamping मे भी डायोड का उपयोग बहुत अधिक होती है।
signal limiters मे डायोड उपयोग किया जाता है।
ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन में इसका उपयोग किया जाता है।
तापमान मापने में भी इसका उपयोग किया जाता है।
डायोड के प्रकार (Types of Diode)
- Junction diode
- Zener diode
- Constant current diode
- Light Emitting Diode
- Gunn diode
- Photo diode
- TVS Diode
- Schottky diode
- Avalanche diode
- Small signal diode
- Large signal diode
- Laser diode
- varactor diode
- SCR Diode
- Tunnel diode
- PIN Diode
- Super barrier diode
PN Junction diode kya hota hai
Junction diode एक प्रकार की PN junction diode होती है जिसे rectifier में उपयोग किया जाता है।
PN junction diode प्राय: दो type की layer जिसे P type और N type layer semiconductor से बनी होती है इसे मुख्य रूप से rectifier मे उपयोग किया जाता है।
PN junction diode केवल forward biased condition मे ही current को flow होने देता है।
zener diode kya hai
Zener diode एक विशेष प्रकार की डायोड होती है जिसका उपयोग स्टेबल रिफ्रेंस वोल्टेज प्रदान करने के लिए किया जाता है। Zener diode forward biased और reverse biased दोनो में ही current को flow होने देती है zener diode reverse biased मे एक निश्चित reverse voltage पर ऑपरेट होती है अर्थात reverse biased और breakdown मे ऑपरेट होती है।
Constant current diode kya hai
Constant current diode जैसा की नाम से ही पता चल रहा है इस प्रकार की डायोड current को limit करने का काम करती है अर्थात करेंट को constant करने का काम करती है।
इस प्रकार के डायोड को CLD या current limiting diode और CRD current regulating diode कहा जाता है ।
Light Emitting Diode kya hai
Light Emitting Diode जिसे हम साधारण भाषा में LED कहते है एक प्रकार की semiconductor device है जिससे होकर यदि current flow होती है तो लाइट जलने लकती है। आज की समय में LED का उपयोग अत्यधिक मात्रा में हो रही है जैसे अभी आप जो मोबाइल उपयोग कर रहे हो उसमे भी बहुत अधिक मात्रा में LED का उपयोग किया गया है।
LED केवल forward biased मे ही current को flow होने देती है लेकिन reverse biased मे current को flow होने से रोकती है।
Gunn diode kya hai
Gunn diode एक विशेष प्रकार की डायोड होती है जिसमे केवल N type होती है इसमें P type नही होती है। यदि किसी कारणवश अचानक current बढ़ती है तो Gunn diode एक निश्चित current level तक पहुंचने के बाद इस current को अचानक low कर देता है।
photo diode kya hai
Photo diode एक विशेष प्रकार की PN junction डायोड होती है जो light energy से ऑपरेट हो कर current उत्पन्न करती है इसलिए इसे photo senser, photo detector इत्यादि कहा जाता है।
Photo diode को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है की यह reverse biased मे ही ऑपरेट होती है।
TVS Diode kya hai
Transient Voltage Suppressor diode को ही TVS diode कहा जाता है। यह एक प्रकार का protection diode है।TVS Diode overvoltage and transients से इलेक्ट्रिक सर्किट को protect करने का काम करता है।
schottky diode in hindi
यह एक प्रकार की junction diode है। इसमे low forward voltage drop होती हैं और इसकी switching speed बहुत ही फास्ट होती है। यह हल्की और भरी doped द्वारा बनाई जाती है।
Avalanche diode kya hai
यह एक प्रकार की विशेष डायोड है जिसका डिजाइन एक निश्चित reverse bias voltage पर Avalanche breakdown के लिए किया जाता है। यह current concentration को रोकने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
Small signal diode kya hai
इस प्रकार की डायोड को हाई frequency और low current उपकरण उपयोग हेतु बनाया जाता है जैसे रेडियो , टेलीविजन इत्यादि। इस प्रकार की डायोड को Glass Passivated Diode भी कहा जाता है क्यूंकि इस प्रकार की डायोड को ग्लास से cover किया जाता है।
Large signal diode kya hai
Large signal diode का उपयोग प्राय: रेक्टिफायर में अधिकतर किया जाता है । जब alternating current को Direct current मे बदला जाता है तब इस प्रकार की डायोड का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार की डायोड केवल forward biased मे ही current को flow होने देती है जबकि reverse biased मे current को block करने का काम करती है।
Laser diode kya hai
Laser diode एक प्रकार के light Emitting Diode के समान ही होती है । इस प्रकार की डायोड में PN junction का उपयोग coherent radiation को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है । इसका उपयोग laser light, blu–ray मे किया जाता है।
varactor diode in hindi
इस प्रकार की डायोड reverse voltage के अनुसार अपने internal capacitance बदलती (varies) रहती है इसलिए इसे varactor diode कहा जाता है। varactor diode हमेशा reverse biased मे ही काम करती है।
SCR Diode kya hai
SCR Diode मे तीन टर्मिनल होती है एक टर्मिनल extra होती हैं जिसे Gate कहा जाता है और इस Gate का उपयोग conduction trigger करने के लिए होता है। इस प्रकार की डायोड का उपयोग हाई पावर को on और off करने के लिए एक switch की तरह उपयोग किया जाता है।
FAQ’s डायोड से संबंधित
डायोड क्या है ?
डायोड एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो इलेक्ट्रिक चार्ज को एक ही दिशा में गति होने देती है
डायोड का क्या उपयोग है?
डायोड को मुख्य रूप से उपयोग AC को DC मे बदलने के लिए किया जाता है।
डायोड किसका बना होता है?
डायोड अर्धचालक (semiconductor) से बनी होती हैं।
डायोड को हिंदी में क्या कहते हैं?
डायोड को हिंदी में द्वयाग्र या द्विअग्र कहा जाता है।
डायोड में कितने जंक्शन होते हैं?
डायोड में एक ही जंक्शन होते हैं।