Btech in hindi या b tech kya hai विस्तारपूर्वक जानकारी

Btech in hindi या b tech kya hai आदि का विस्तारपूर्वक जानकारी देखे

Table of Contents

Btech full form in hindi and english

B.tech = Bachelor of Technology ( प्रौद्योगिकी में स्नातक)

Btech in hindi या Btech kya hai

Btech एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन डिग्री होती है।

यदि आप Btech कोर्स करते हो तो आप एक ग्रेजुएट इंजीनियर कहलाओगे ।

Btech कोर्स करने के बाद हम एक इंजीनियर बन सकते हैं।

Btech 4 साल की कोर्स होती है। इसमें कुल 8 सेमेस्टर होती है।

Btech कोर्स करने के लिए आपकी 12th मे विज्ञान वर्ग के physics chemistry, mathematics जैसे सब्जेक्ट होनी चाहिए । इसके आलावा यदि आप 10th के बाद Diploma करते हो और Diploma पास होने के बाद आप Btech के लिए एडमिशन ले सकते हो।

Btech मे बहुत सारी ब्रांच की इंजीनियरिंग कोर्स होती है। जैसे कोर ब्रांच में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगऔर सिविल इंजीनियरिंग होती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसी बहुत सारी ब्रांच होती है।

बीटेक करने से क्या बनते हैं या क्या फायदा होता है ?

Btech करने से हम एक ग्रेजुएट इंजीनियर बनते हैं। यदि आपकी रुचि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे है तो आप Btech कॉलेज मे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लीजिए।

Btech पूरी हो जाने के बाद आपको एक अच्छी इंजीनियरिंग जॉब मिलती है। Btech करने का यही फायदा होता है।

बीटेक की पढ़ाई कितने साल की होती है ?

बीटेक की पढ़ाई चार (4) साल की होती है।

बीटेक की कितनी सैलरी है या Btech करने के बाद आपको कितनी सैलरी वाली जॉब मिलती है ?

अगर हम Btech इंजीनियर job की सैलरी की बात की जाए तो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आपकी कॉलेज की होती है। यदि आप भारत की IIT,NIT जैसी top 1  इंजीनियरिंग college से Btech करते हो तो आपकी सैलरी 12 लाख से 1 करोड़ से भी ऊपर per year मिल सकती है।

यदि आप साधारण कॉलेज से Btech इंजीनियरिंग की कोर्स करते हो तो आपको लगभग 2 लाख से 3 लाख रूपये per year मिल सकती है।

क्या मैं 3 साल में बीटेक पूरा कर सकता हूं?

वैसे तो Btech चार साल की कोर्स होती है लेकिन यदि आप Diploma करते हो तो बहुत सारी Btech कॉलेज में आपकी एडमिशन डायरेक्ट 2nd ईयर में होगी इसलिए आपकी Btech कोर्स 3 साल में ही पूरा हो जाएगा।

लेकिन Top 1 Btech कॉलेज जैसे IIT,NIT मे Diploma वालो को भी डायरेक्ट 2nd ईयर  मे एडमिशन नहीं मिलता है। Diploma हो या आप 12th (physics, chemistry, mathematics) पास हो आपको jee mains और jee advanced देकर दोनो के लिए ही  4 साल मे ही Btech कोर्स पूरा होगा।

बीटेक के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

Btech के बाद आप Mtech कर सकते हो और Mtech के बाद PhD डिग्री मे भी इंजीनियरिंग मे कर सकते हो।

Btech कोर्स करने के बाद आप बहुत सारी टेक्नोलॉजी special कोर्स कर सकते हो।

भारत में बीटेक की फीस कितनी है?

भारत में बीटेक कोर्स की फीस कॉलेज के उपर निर्भर करती है।

जैसे भारत की top 1 इंजीनियरिंग कॉलेज IIT और NIT college मे चार साल की फीस 8 लाख से 10 लाख तक होती है।

जबकि यदि आप साधारण कॉलेज से बीटेक करते हो तो लगभग 3 लाख से 5 लाख तक खर्चा होगी।

Btech कोर्स की मुख्य इंजीनियरिंग ब्रांच कोन कोन सी है?

1.Mechanical Engineering (ME)
2.Electrical engineering (EE)
3.Civil engineering (CE)
4.Electrical and Electronics (EEE)
5.Electronics and Communication Engineering (ECE)
6.Computer science Engineering
7.Software engineering
8.Data science Engineering
9.Electronics Engineering
10.Imformation Technology Engineering

Btech college मे admission की प्रक्रिया क्या है?

Btech college मे admission की प्रक्रिया कॉलेज के उपर निर्भर करती है।

भारत की top 1 कॉलेज IIT मे admission की प्रक्रिया

IIT college मे admission लेने के लिए आपको 12 th (physics, chemistry,mathematics) पास करने के बाद JEE mains एग्जाम और JEE advanced एग्जाम को क्वालीफाई करना होता है। इसके बाद ही आप IIT college मे Btech के लिए एडमिशन ले सकते हो।

यदि आप Diploma किए हो तो भी आपको JEE mains और JEE advanced क्वालीफाई के बाद ही IIT college मे Btech के लिए admission मिलेगा।

भारत की top 2 कॉलेज NIT और साधारण कॉलेज मे admission की प्रक्रिया

NIT college मे admission लेने के लिए आपको 12 th (physics, chemistry,mathematics) पास करने के बाद JEE mains एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। इसके बाद ही NIT college मे Btech के लिए admission मिलती है।

यदि आप साधारण कॉलेज से Btech करना चाहते हो तो बहुत सारी कॉलेज JEE mains exam क्वालीफाई उम्मीदवार को admission लेती है।

इसके अलावा कुछ कॉलेजों में स्टेट लेवल entrance exam क्वालीफाई उम्मीदवार को admission लेती है।

कुछ कॉलेजों में कॉलेज द्वारा संचालित entrance exam के आधार पर भी admission लेती है। इसके अलावा कुछ कॉलेज में 12 th मार्क्स के आधार पर भी डायरेक्ट admission लेती है।

Btech के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? Eligibility Criteria for B.tech in hindi

Btech करने के लिए योग्यता (Eligibility) college के उपर निर्भर करती है। अलग अलग Btech college की अपनी अपनी Btech करने के लिए योग्यता होती है।

Top 1 IIT college मे Btech के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

यदि आप 10th के बाद डिप्लोमा करते हैं यानी आप Diploma उम्मीदवार हैं तो आपको JEE mains और JEE advanced क्वालीफाई होना चाहिए।

विज्ञान (Physics, mathematics, chemistry)वर्ग से 12th मे 75% का मार्क्स के पास होना जरूरी है।SC, ST, PwD उम्मीदवार के लिए 65% मार्क्स होना जरूरी है। इसके बाद JEE mains और JEE advanced क्वालीफाई होना चाहिए।

Top 2 NIT college और साधारण कॉलेज से Btech के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

NIT college और बहुत सारे अच्छे कॉलेज मे btech के लिए आपको 12 th (physics,chemistry,mathematics) पास के साथ केवल JEE mains क्वालीफाई होना आवश्यक है।

कुछ कॉलेजों में Btech के लिए Diploma पास या (physics,chemistry, mathematics)12th पास के साथ स्टेट लेवल entrance exam क्वालीफाई के बाद Btech के लिए admission होती है।

कुछ Btech college मे कॉलेज द्वारा संचालित entrance exam क्वालीफाई करना होता है या डायरेक्ट 12th या Diploma मार्क्स के आधार पर भी Btech कर सकते हो।

Btech इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी ?

Btech इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Btech कॉलेज से Btech इंजीनियर की कोर्स करना होता है । इसके बाद ही आप एक Btech इंजीनियर बन सकते हो। Btech कोर्स करने के बाद यदि आपकी कैंपस प्लेसमेंट होती है तो आपको इंजीनियर job मिल जाती है अन्यथा आपको ऑफकैंपस अपने से इंजीनियर job के लिए आवेदन और resume देना होता है कंपनी में जहां Fresh Btech इंजीनियर job की वेकैंसी हो या तो आप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग जॉब exam (competition exam) के लिए form अप्लाई कर सकते हो।

Btech के बाद इंजीनियर job कैसे मिलता है?

Btech के बाद इंजीनियर job पाने के मुख्यत: चार तरीका होती है आइए विस्तार से इसे समझे ।

इंजीनियर job पाने का पहला और आसान तरीका

आपको एक अच्छी कॉलेज मे admission लेना है जैसे IIT, NIT college या इसके अलावा अन्य दूसरी अच्छी कॉलेज है जहां से Btech कोर्स के बाद कॉलेज मे ही कैंपस प्लेसमेंट होती है। यदि कैंपस प्लेसमेंट मे आपकी चयन होती है तो आपको एक अच्छी इंजीनियर job मिलेगी।

इंजीनियर job पाने का दूसरा तरीका

यदि आपकी चयन कॉलेज की कैंपस प्लेसमेंट मे नही होती है तो आपको ऑफकेंपस खुद से जॉब ढूंडना पड़ेगा। कोई कंपनी यदि fresh candidate के लिए वेकैंसी निकालती है तो आपको अप्लाई करना पड़ेगा और सिलेक्शन प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको इंजीनियरिंग जॉब मिलेगी।

इंजीनियरिंग job पाने का तीसरा तरीका

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग job पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग जॉब competition exam की तैयारी करना होता है । गवर्नमेंट इंजीनियरिंग job प्रतियोगिता एग्जाम के लिए बहुत सारी वेकैंसी निकलती है। आपको अप्लाई करना होता है इसके बाद यदि आप इंजीनियरिंग job प्रतियोगिता एग्जाम को क्वालीफाई करते हो तो आप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग job के लिए योग्य हो जाते हो।

इंजीनियरिंग job पाने का चौथा तरीका

Btech कर लेने के बाद यदि आप GATE एग्जाम देते हो और उसमे आपकी लगभग 500 के अंदर रैंक आती है तो आपको PSU जैसे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग जॉब के लिए योग्य हो जाते हो।

Leave a Comment