Electrical & Electronics dost क्या है?
Electrical & Electronics dost एक हिन्दी ब्लॉग वेबसाइट का नाम है। इस ब्लॉग website में इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक विषय से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। Electrical & Electronics संबंधित ऐसा सभी विषयो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसकी जरूरत आपसभी को है।
Table of Contents
Contact us –
Instagram I’d – Viswajitsoren
Email ID – [email protected]
कृपया ध्यान दे –
ये website कोई सरकारी, शासकीय या आधिकारिक official website नही है बल्कि यह पूर्ण रूप से निजी website है । इस website मे दी जाने वाली जानकारी लेखक की निजी अनुभव और अपने knowledge के आधार पर जानकारी को आपलोगो तक पहुंचाया जाता है इसलिए जानकारी त्रुटि भी हो सकती जिसे समय समय पर update किया जाता है। इसके बावजूद भी यदि इस website मे कोई त्रुटि पाई जाती है तब इसकी जिम्मेदारी हमारी नही होगी इसलिए पहले ही आपको इस बात से अवगत ( Aware,informed )कराया जा रहा है।
यह website आपलोगो को electrical & Electronic से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया है।
इस ब्लॉग का उद्देश्य एक इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों की पढ़ाई संबंधित समस्या और पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की समस्या का समाधान हेतु बनाया गया है।
इस ब्लॉग में उपर दिए गए topics पर आपसभी की रुचि के अनुसार या आपलोगो की सवाल जो आप इंटरनेट में खोजते रहते हो उन सभी प्रकार की जानकारी को हमलोग इकट्ठा कर आपलोगो तक पहुंचाने का काम हमारी टीम और इस ब्लॉग के संस्थापक द्वारा किया जाता हैं। हमलोगो का हमेशा से यही प्रयास है की आपसभी को एक अच्छी क्वालिटी का आर्टिकल सही समय पर उपलब्ध करा सके और आगे भी यही कोशिश जारी रहेगी।
किस तरह बना Electrical & Electronics dost हिन्दी ब्लॉग website?
मैं पिछले 8 सालो से इलेक्ट्रिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं । इन 8 सालो में मैंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक विषय से संबंधित हर तरह की जानकारी के बारे में पढ़ा और मैने कई कंपनियों में इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में काम किया इसलिए इलेक्ट्रिक क्षेत्र से जुड़ी हर तरह की जानकारी का अच्छा अनुभव मुझे रहा। इन 8 सालो में मैंने अनगिनत बार इलेक्ट्रिकल से जुड़ी विषयों से संबंधित जब इंटरनेट पे खोजता हूं तो मुझे संतुष्टि जवाब नही मिलता और मैं अपने प्राइवेट जॉब से बिल्कल भी संतुष्ट नहीं था क्यूंकि मुझे इलेक्ट्रिक टेक्नोलोजी के बारे में जानना और रिसर्च करना मुझे काफी पसंद था तो मैंने सोचा क्यूं ना मैं इस नॉलेज एवं इलेक्ट्रिकल क्षेत्र का अपने संपूर्ण अनुभव को इंटरनेट पे एक electric ब्लॉग बनाकर उस नॉलेज को लोगो तक पहुंचाऊंगा और इस तरह मैंने शुरुवात की । एक कागज पर लिखना और इंटरनेट पे ब्लॉग बना के लिखना काफी अंतर है। इंटरनेट पे ब्लॉग बना के लिखने के लिए काफी कुछ सीखना पड़ता है और मैंने कई महीने इसे सीखने में ही लगाया और मैने धीरे धीरे अपनी टीम बनानी शुरू कर दी। इस तरह Electrical & Electronics dost एक हिन्दी ब्लॉग बना।
मैं कौन हूं?
मेरा नाम मिथुन सोरेन (Mithun Soren) है।( My Skill – Electrical & Electronics Expert, SEO, Front end web developer )। मैं Electrical & Electronics dost ब्लॉग का संस्थापक (founder) हूं इसके अलावा ओर 2 website blog का founder हूं । Total 5 website का SEO की देख रेख़ मैं करता हूं । जिसमे से 3 website का owner मैं हूं और 2 website मेरे client का है। मैं full time content creator blogger हूं। मैं केवल technical content creator हूं और technical content को केवल ब्लॉग website मे ही publish करता हुं। मेरा expertise Electrical & Electronics मे है इसलिए electric vehicles से संबंधित भी content बनाता हूं।
मैं jharkhand राज्य Tata Jamshedpur शहर के घाटशीला क्षेत्र का एक छोटे से गांव कलाझोर का रहने वाला हूं। मैने Electrical & Electronics (EEE) मे डिप्लोमा इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। मैने डिप्लोमा इंजिनियरिंग की पढ़ाई St Joseph’s College Krishnagiri Tamilnadu Chennai Board से किया हूं (Facebook page) ।
Electrical & Electronic dost blog website के writer list –
Name– Mithun Soren
Education – Diploma in Electrical & Electronics Enginner ( EEE )
College – St Joseph’s College Krishnagiri Tamilnadu Chennai board
Name – Sunil Kumar
Education – B.tech in Electrical & Electronics Engineer ( EEE )
College – MARYLAND INSTITUTE OF TECHNOLOGY
Name – Salkhan Murmu
Education – MSC + B.ed
M.SC (Master of Science) college– Jamshedpur Co-Operative College
B.ED (Bachelor of Education in Science) college– JAMINI KANT B.Ed COLLEGE
Name – Samir Soren
Education – BSC
B.SC (Bachelor of Science) College – Tata College chaibasa
इस blog website के संस्थापक ( founder) की संक्षेप मे blog website की सफर कहानी
Diploma की पढ़ाई पूरी होने के बाद मैंने कई कम्पनियों में इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में काम किया हूं। इसलिए Electrical & Electronics के क्षेत्र में मुझे काफी अनुभव (Experience) है।

Mithun Soren (Electrical & Electronics expert,SEO,Front end web developer and founder of Electrical & Electronic Dost blog website)

मुझे ऑनलाइन रहना काफी पसंद है। मैंने Diploma EEE की पढ़ाई के दौरान मेरा ज्यादातर समय ऑनलाइन में गुजरता था। मुझे टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां लेना काफी अच्छा लकता है। मेरा ब्रांच इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स था । इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स से मुझे काफी लगाव था। मैंने अपना डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई Chennai board से किया है। इस बोर्ड की सेमेस्टर एग्जाम काफी हार्ड, डिसिप्लिन और बहुत टाइट होती है। मैंने 1st सेमेस्टर के Engineering mathematics 1, Engineering mathematics 2 और applied mathematics मे मैंने पूरा Full marks लाया था। उसके बाद Department subject मे Electrical machine 1, Electrical machine 2, Digital Electronics और Generation Transmission & Distribution कई सब्जेक्ट में मैंने पूरा Full marks पाया था वो भी तमिलनाडु के chennai board से ये सभी मेरे जिंदगी से जुड़ी काफी अच्छा अवार्ड के रूप में मुझे मिला ।
EEE department से मैं था तो इसलिए मुझे Digital Electronics काफी ज्यादा पसंद था। मोबाइल या कोई भी डिजिटल प्रॉडक्ट का IC, CPU या डिजिटल kit का बुनियादी ढांचा (Basic Fundamental) Digital Electronics subject ही होता है। Digital Electronics मे ही Binary code के बारे में काफी अच्छा जानकारी दिया होता है वही से ही मैंने Binary code का program करना सीखा जैसे कैलकुलेटर में हिसाब किताब के लिए binary code का program ko बनाना और उसे IC मे डालना भी सीखा और इस तरह मेरी रुचि प्रोग्रामिंग की और अग्रसर हुआ। और इस तरह मैं बाकी सभी प्रोग्राम जैसे HTML,CSS, JavaScript language को भी सीखा उसके बाद मैने 2018 में एक electrical से जुड़ी वेबसाइट बनाया और उसे इंटरनेट पे पब्लिश कर दिया पर उस वक्त मुझे SEO का कोई Knowlege नही था । 1 & 2 महीने तक में भी मेरी website rank नही हुई तो मैं काफी निराश हुआ और मैंने उसपे ज्यादा ध्यान नहीं दिया 2019 may तक मेरा Diploma course complete हो गया था। और मैं अपने गांव के छोटे से शहर में रहने लगा उसके बाद मेरा Diploma engineering का फाइनल रिजल्ट निकला और पूरा Semester को मिलाकर मेरा Total 86% आया।
उसके बाद मैने कई प्राइवेट कंपनियों में 2021 तक काम किया और प्राइवेट जॉब से मैं संतुष्ट नहीं था क्यूंकि मेरा इंटरेस्ट नई नई इलेक्ट्रिक टेक्नोलोजी के बारे में जानकारी लेना और उस पर रिसर्च करना मुझे काफी पसंद था। प्राइवेट जॉब से असंतुष्टि की वजह से मैंने फैसला किया की मेरा जिस पर इंटरेस्ट है मैं उस पर ही काम करूंगा और इस तरह मेरे मन में विचार आया की नई नई इलेक्ट्रिक टेक्नोलोजी का जानकारी लेना और उस पे रिसर्च करना मुझे पसंद है तो मैंने सोचा की अपनी इस knowledge को मैं website के जरिए लोगो तक पहुंचाऊ और इस तरह मैंने 2021 may महीना में जॉब छोड़ दिया और उसके बाद jun, July महीना से ही website बनाने & चलाने के बारे में काफी रिसर्च किया और मैंने SEO , HTML,CSS और javascript को अच्छा से सीखा और मैंने Demo website को बनाया SEO सीखने में मुझे पूरे 5 से 6 महीने तक का समय लग गई और 2021 भी खत्म हो गया और मैंने 4 Fabuary 2022 को Electrical & Electronic Dost blog को पब्लिश किया और 5 Fabuary 2022 को ही मेरा website Google मे indexing के बाद रैंकिंग भी हो गया। और इस तरह Electrical & Electronic dost blog बना। साथ साथ मैंने कई Website लोगो के लिए भी बनवा दिए और SEO knowledge के जरिए इस client का website को रैंकिंग भी कराए।
और इस तरह मैं एक अच्छा Electrical & Electronics expert , SEO & front end web developer बहुत ही कम समय में बना।