Table of Contents
विद्युत आवेश के गुण का विस्तृत वर्णन,विद्युत आवेश के 3 basic गुण होते है। इनके अलावा 4 अतिरिक्त गुण होते हैं।
विद्युत आवेश के 4 अतिरिक्त गुण क्या है?
एक समान आवेश एक दूसरे को प्रतिकर्षण करते हैं।
जबकि असमान आवेश एक दूसरे को आकर्षण करते हैं।
विद्युत आवेश को एक वस्तु से दूसरे वस्तु में स्थानांतरण कर सकते हैं।
विद्युत आवेश अदिश (scalar) राशि है।
विद्युत आवेश द्रव्यमान से जुड़ा हुआ है।
विद्युत आवेश के 3 basic गुण क्या है ?
- additivity विद्युत आवेश गुण
- Conservation विद्युत आवेश गुण
- Quantization विद्युत आवेश गुण
additivity विद्युत आवेश गुण क्या है ?
अगर किसी body में अलग अलग स्रोत से आवेश को प्रदान किया जाता है तो उस body मे कुल आवेश अलग अलग स्रोत से प्रदान की जाने वाली कुल आवेशाे की बीजीय गणितीय योग algebraic sum के बराबर होगा ।
उदाहरण 1
माना तीन चार्ज केq1,q2 और q3 को एक body मे डाला जाता है तब body का कुल चार्ज q= q1+ q2+q3 होगा
उदाहरण 2
माना 3 चार्ज +3c,+5c और -2c को एक body मे डाला जाता है तो उसका कुल चार्ज
q= (+3c) + (+5c) + (-2c)
q = (+8c)+ (-2c)
q = +6c
आवेश (Charge) एक scalar quantity है ।
Conservation या संरक्षण विद्युत आवेश गुण क्या है ?
आवेश को ना बनाया जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है। इसलिए आवेश संरक्षित रहता है।
Quantization विद्युत आवेश गुण क्या है ?
कुल आवेश हमेशा elementry चार्ज (e) के integral multiples मे रहती है ।
अर्थात आवेश कभी भी 1.2 , 4.6 या 9.3 मे नही हो सकती है आवेश हमेशा 2 , 3,4 ,5…. + etc Integer मे होती है।
माना एक body मे n1 प्रोटॉन और और n2 इलेक्ट्रोन अवस्थित है एवं 1 प्रोटॉन में (+e)= 1.6 × 10-19C positive charge होती है और 1इलेक्ट्रॉन में (–e) = 1.6 × 10-19C का negative charge होती है।
किसी भी एक इलेक्ट्रॉन या प्रोटॉन में कम से कम (e)= 1.6 × 10-19C का आवेश होता है इससे कम नही हो सकता है।
जैसा की हमलोग जानते हैं ( +) चिन्ह ज्यादा का और ( – ) चिन्ह कम को प्रर्दशित करती है पर positive charge (+e) और nagetive charge (–e) ज्यादा या कम को प्रर्दशित नही करती बल्कि आवेश का positive(+) औरnagetive(–)चिन्ह से अलग अलग प्रकृति (nature) की आवेश को प्रदर्शित किया जाता है।
इसलिए body मे ,
कुल आवेश q = n1(+e)+ n2(–e)
q= +n1e – n2e
q= e (+n1 – n2)
q= en
अत: कुल आवेश हमेशा elementry चार्ज (e) के integral multiples मे रहती है ।